सेवा कार्यो के साथ खेल भावना को बढ़ाएगा मेट्रोपॉलिटनः संदीप

कोविड मानकों को ध्यान में रख रोटरी सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन का तीसरा का शपथ समारोह ऑनलाइन सम्पन्न

न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : अंतर्राष्ट्रीय संस्था रोटरी इंटरनेशनल की शाखा रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के किए जा रहे सामाजिक क्रियाकलापों ने शहर में अल्प समय में क्लब को एक अलग पहचान दिलाई है। इसके अलावा मेट्रोपॉलिटन सामाजिक कार्यों के साथ फण्ड राइजिंग प्रोजेक्ट्स के माध्यम से खेल भावना को भी बढ़ावा दिया जाता है। क्लब के बहुचर्चित प्रोजेक्ट सिलीगुड़ी क्रिकेट लीग इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उक्त बातें शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष तथा वर्ष 2020-21 के एसिस्टेंट गवर्नर (डिस्ट्रिक्ट 3240, ज़ोन 5) रोटेरियन संदीप घोषल ने कही। मालूम हो क शहर के विभिन्न वर्गों के गणमान्य व्यक्तियों से मिलकर बने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन क्लब की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी संस्था की स्थापना के बाद ही लगातार समाज में सेवा मूलक कार्यों को करते हुए आज अपने तीसरे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन को संपन्न कराया है। कार्यक्रम कोरोना संकट को देखते हुए ऑनलाइन जूम ऐप के माधयम से किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवशंकर सरकार सचिव राकेश गर्ग सहित पूरी टीम ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पीडीजी रोटेरियन सी. बसकर, डीजी रोटेरियन शुभाशीष चटर्जी, एजी रोटेरियन संदीप घोषाल भी ऑनलाइन उपस्थित थे। गणेश वंदना से शुरू हुए उक्त कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 के अध्यक्ष रोटेरियन विकास डूंगरवाल तथा सचिव रोटेरियन राजेश अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन शिव शंकर सरकार तथा सचिव रोटेरियन राकेश गर्ग को कॉलर एक्सचेंज कर पदभार सौंपा। कार्यक्रम संयोजक योगेश प्रधान ने बताया की इस कार्यक्रम में 4 नए सदस्यों को जोड़ा गया है जिनमें से एक भारतीय फुटबॉल जगत के जाने-माने खिलाड़ी बाइचुंग भुटिया को माननीय सदस्य बनाया गया।