कोलकाता में आग की लपटों की चपेट में बड़ाबाजार

कॉमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग, 8 दमकल इंजनों की मदद से पाया गया काबू

न्यूज भारत, कोलकाताः  कोलकात के बड़ाबाजार इलाके में रविवार की सुबह एक बहुमंजिली कॉमर्शियल भवन में प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग से लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस के अनुसार यह घटना सुबह करीब 8 के आसपास बजे घटी जब ब्रेबोर्न रोड के पास कैनिंग स्ट्रीट में इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयकर थी कि कुछ ही देर में आग इस जर्जर इमारत की अन्य मंजिलों में फैल गई जहां कई कार्यालय, दुकान व गोदाम हैं और विकराल रूप ले लिया। आग की तेज लपटों से आसपास काले धुएं छा गए।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल के 8 इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि आग से प्लास्टिक गोदाम सहित कई अन्य दुकानें जलकर खाक हो गई और लाखों के नुकसान की खबर है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार होने के चलते अधिकांश दुकान व कार्यालय बंद थे। इसलिए मकान के अंदर कोई नहीं था जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।