तृंका सांसद ने निर्मला सीतारमण को बताया 'जहरीली नागिन”
न्यूज भारत, कोलकाताः केन्द्र व बंगाल सरकार का टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जब अवसर मिलता है दोनों पाटियों के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूकते हैं। हद तो इस बात की हो गई जब तृणमूल सांसद व पेशे से अधिवक्ता कल्याण बनर्जी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तुलना एक जहरीली नागिन से कर दी। उनके इस बयान के बाद बंगाल में फिर एक विवाद शुरू हो गया है। मालूम हो कि हुगली जिले के श्रीरामपुर संसदीय क्षेत्र से तृणमूल के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 2019 से पहले यहां आए थे। उन्होंने वादा किया था कि बेहतर भारत बनाएंगे। हां उन्होंने अपना वादा निभाया तो जरूर जो जीडीपी ग्रोथ गिरकर 1 फीसद हो गई है। नरेंद्र मोदी और उनकी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जय हो।' कल्याण अपने संसदीय क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,'जहीरीली नागिन के डसने से जिस तरह लोगों की मौत होती है, उसी तरह वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के कारण लोग मर रहे हैं। उसने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है, क्या उन्हें शर्म नहीं आनी चाहिए? आपने अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी और अब भी कुर्सी पर बैठी हैं। सीतारमण आपको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वह सबसे खराब वित्त मंत्री है।' यह पहला मौका नहीं है जब कल्याण ने बदजुबानी की है। इससे पहले पीएम मोदी को चुहा से लेकर न जाने क्या-क्या कह चुके हैं। संसद में भी कई बार वह बदजुबानी कर चुके हैं। जिसके कारण बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।
बेतूके बोल, दर्ज कराएंगे एफआइआर
तृणमूल ने यह रैली पेट्रो कीमतों में हुई वृद्धि और रेलवे के निजी करण के विरोध में आयोजित की थी। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अब बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल की अध्यक्ष ममता बनर्जी का अपने पार्टी के नेताओं पर नियंत्रण नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि तृणमूल में भ्रष्टाचार शीर्ष से लेकर निचले स्तर तक फैल गया है। जिसके कारण लोग अपने अंदरूनी झगड़े में उलझे हुए हैं और उनमें से कई सत्तारूढ़ दल में बने हालात से ध्यान भटकाने की खातिर बेतुकी बातें कर रहे हैं। घोष ने कहा कि ऐसी फालतु टिप्पणियों को हम अधिक महत्व नहीं देते हैं। इससे साफ पता चलता है अब वे हताशा में आकर ऐसी बेतुकी बातें कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि वह कल्याण बनर्जी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराएंगे।