न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : रोटेक्ट क्लाब सिलीगुड़ी ने अपने प्रोजेक्ट 'रक्षितम' के तहत शहर के खालापाड़ा के वार्ड 8 में कोरोना योद्धा ( सफाईकर्मी) को प्रोटेक्ट करने अर्थात सुरक्ष्रित रखने के लिए फेसमास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया।
मिली जानकारी के अनुसार, रोटेक्ट क्लब सिलीगुड़ी इससे पहले कई जगहों पर कोलड्रींक समेत अन्य समाजपयोगी वस्तुओं का वितरण कर चुका है। रविवार को सुबह वार्ड 8 की पार्षदश्रीमती खुशबू मित्तल मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद थी, वहीं आगत अतिथियों में अरविंद सोनी का सम्मान किया गया। इसके बाद खालपाड़ा की सफाई करने वाले कोरोना वैरियर के 28 लोगों को फेसमास्क और सेनेटाइजर भी दिया गया। इसमें मुख्यरूप से गौरव अग्रवाल प्रोजेक्ट चेयरमैन, राहुल मोर अध्यक्ष, प्रीतम कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष और सचिव मेटली गर्ग के साथ गौरव अग्रवाल व अन्य सदस्य मौजूद थे।