कोरोना की लड़ाई अब मास्‍क पर उतर आई

पुलसि ने कसी कमर, नो मास्‍क नो सेल का दुकानों पर लगाया बोर्ड

खालपाड़ा पुलिस कर रही अथक प्रयास, अन्‍य थानें भी हरकत में

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए शासन और प्रशासन ने अपनी कमर कस ली । एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से अपनी पांव पसार रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी 'अनलाक-2' लाकडाउन की तरह कड़ाई करने के लिए बाध्‍य हो गई।  इस क्रम पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक दूरी की मजबूरी समझाते हुए मास्‍क पहनने की सलाह भी दे रहे और कार्यवाई भी कर रहे हैं। खासकर शहर की सबसे बड़ी किराना मंडी खालपाड़ा के आसपास के क्षेत्रों में अपना फर्ज निभाने के लिए कमर कस कर तैयार है। शुक्रवार से ही पुलिस सभी चौक-चौराहों पर अपनी गतिविधियों को  तेज करते हुए सघन मास्‍क अभियान की शुरूआत की है। इस दौरान बिना मास्‍क के दिखे तो कुछ को सलाह देकर छोड़ा गया। कुछ को गाड़ी में बैठा कर थाने तक ले जाया गया। उधर, सिलीगुड़ी की सबसे बड़ी किराना मंडी के साथ-साथ उसके आसपास के बाजारों पर पुलिस की कड़ी नजर है। इस क्रम में खालपाड़ा ओपी के प्रभारी संदीप दत्‍ता ने खुद ही कमान संभालकर अपने सहयोगियों के साथ मैदान में उतर चुके हैं। शुक्रवार को झंकारमोड़ सब्‍जीमंडी, महाबीर स्‍थान बाजार, जलपाईमोड़ सब्‍जी मंड़ी समेत सभी बाजारों में दुकानदारों को समझाने के साथ दुकान पर नो मास्‍क, नो सेल का बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिया है। जबकि इस आदेशों का सही अनुपालन कराने के लिए श्री दत्‍ता ने सभी बाजरों में औचक निरीक्षण का आदेश भी दिया है। जबकि खालपाड़ा मंडी में भी सामाजिक दूरी व मास्‍क लगाने का निर्देश माईक के माध्‍यम से किया जा रहा है। साथ ही पुलिस खुद ब खुद अपने जिम्‍मेदारियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस अभियान में खासकर सब्‍जीमंड़ी का मार्केट प्रमुख रूप से है। जहां प्रतिदिन शाम को पुलिस गस्‍त लगा रही है और कार्यवाई भी कर रही है। बताते चलें कि सबसे अहम महानंदा के पार सख्‍ती लाने की जरूरत है पुलिस को। कोरोना के हाटस्‍पाट  जोन की तरह रेगुलेटेड मार्केट, चंपासारी बाजार, प्रधाननगर व गुरुंगबस्‍ती पर नजर डालने की जरूरत है। क्‍योंकि ना तो लाकडाउन में नियमों का ठीक से पालन हुआ और ना ही अभी हो रहा है।