रोटरी इंटरनेशनल डिस्टिक 3240 का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः वैश्वीक बिमारी कोरोना संकट जहां पूरी दुनियां को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं इससे घाटते सामाजिक दायरे अब ऑनलाइन की प्रक्रिया में शुरू हो चुके हैं। इसी क्रम में विश्व में अपनी अलग पहचान बनाए, रोटरी इंटरनेशनल डिस्टिक 3240 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2020-21 के रूप में सुभाशीष चटर्जी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। वहीं इसी के रोटरी इंटरनेशनल जोन पांच के इस सत्र के लिए असिस्टेंट गवर्नर का दायित्व संदीप घोषाल संभालते हुए अपना कार्यभार ग्रहण किया। जबकि रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी के रूप में सुनील अग्रवाल ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। मालूम हो कि रोटरी इंटरनेशनल के सभी पदाधिकारी वर्चुअल मीटिंग के दौरान अपने दायित्वों को ऑनलाइन शपथ ग्रहण किए। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर रोटरी इंटरनेशनल के रोटरी वर्ष 2020-21 के अध्यक्ष होलकर कनक अपना संदेश देते हुए कहा कि अगले एक वर्ष जिसमें रोटरी हमें सेवा देने, क्लब के विस्तार करने, आगे बढ़ने समेत कई अवसर प्रदान करेंगी। ग्रीक दार्शनिक हेराक्लीटस ने कहा की वर्ष 2020-21 में, हमने कोविड-19 महामारी के कारण पारंपरिक तरीके से अपने कार्यों के तरीके को बहुत बदल दिया है। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3240 से मिली जानकारी के अनुसार रोटरी 1.2 मिलियन पड़ोसियों, दोस्तों, नेताओं और समस्या-समाधानकर्ताओं का एक वैश्विक नेटवर्क है जो एक ऐसी दुनिया को देखते हैं जहां लोग एकजुट होते हैं। दुनिया भर में स्थायी रूप से बदलाव करने के लिए कार्रवाई करते हैं। वास्तविक रूप सेवा समस्याओं को हल करने में प्रतिबद्धता की दृष्टि मिलती है। रोटरी के लोगों ने स्थायी परियोजनाओं पर कार्रवाई करने के लिए पिछले 110 वर्षों से अधिक समय से अपने जुनून, ऊर्जा और बुद्धि का उपयोग किया है। साक्षरता और शांति से लेकर पानी और स्वास्थ्य तक, हम हमेशा दुनिया को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं, और हम अंत तक करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रोटरी इंटरनेशनल दूसरों को सेवा प्रदान करते है , अखंडता को बढ़ावा देते हैं, और व्यापार, पेशेवर और सामुदायिक नेताओं की ह संगति के माध्यम से विश्व समझ, सद्भावना और शांति को आगे बढ़ाते हैं। रोटरी के सदस्यों का मानना है कि हमारे पास दुनिया की सबसे सतत मुद्दों पर कार्रवाई करने की साझा जिम्मेदारी है। 35,000 से ज्यादा क्लब एक साथ काम करते हैं। इनमें शांति को बढ़ावा देना, बीमारियों से मुकाबला करना, शिक्षा को बढ़ावा देना, स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करना तथा पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखने समत्वबहुत कुछ करना है। नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुभाष चटर्जी ने कहा कि यह दुनिया के सबसे बड़े रोटरी जिलों में से एक है, जो 2,95, 607 वर्ग किलोमीटर भूमि को कवर करता है। इस 3240 जिले को वर्ष 1990 में एक नया जिला है, जो भारत के नौ राज्यों में इसका विस्तार है। इसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के आठ जिलों को शामिल किया गया है। जबिक बर्धमान, बीरभूम, मालदा, दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर, दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और कूच बिहार के जिले में लगभग 3000 प्लस रोटेरियन के साथ हमारे 92 क्लब हैं।