देश के रक्षक की कलाइयां नहीं रही खाली

 

• उत्तर बंगाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा तैनात जवानों ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व 

• सीमांत क्षेत्र की बहनों ने बीएसएफ के जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व

एनई न्यूज भारत: उत्तर बंगाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान जो अपनी बहनों से दूर हैं, लेकिन सीमा पर तैनात लोगों के दिलों में हैं, वे रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे रीति-रिवाजों और खुशियों के साथ मनाया गया। सीमा पर तैनात आस-पास के गांवों की सभी बहनों ने बीएसएफ 93वीं वाहिनी के जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व और बहनों राखी बांधी और उपहार के जवानों ने उनकी सुरक्ष के साथ साथ पूरे देश कि सुरक्षा का वादा किया। रक्षाबंधन का पर्व हमें यह याद दिलाता है कि रिश्ते और आपसी सम्मान, विश्वास और सहयोग से बनते हैं। इस त्यौहार को मनाते हुए, हमें अपने भाई-बहनों के साथ प्यार बनाए रखने और सुरक्षा की भावना का सम्मान करते हुए उनके साथ अपने बंधन को मजबूत करना चाहिए।

बीएसएफ 93वीं वाहिनी के कमांडेंट संजय कुमार सिंह ने 93वी वाहिनी के जवानों को रक्षाबंधन की बधाई दिया। बीओपी भारत के कंपनी कमांडर श्री मनोज कुमार और कंपनी सेकेंड इन कमांड इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार और बीओपी भारत के अन्य जवानों ने आसपास के ग्रामीणों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।