स्कूल फीस माफी को ले अभिभावकों ने नगर विधायक को सौंपा ज्ञापन
अभिभावकों ने कहा-लॉकडाउन से आर्थिक स्थिति खराब फीस जमा आ रही परेशानी
फीस जमा कराने को ले बनाया दबाव, कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास बंद की
न्यूज भारत, गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का शहर गोरखपुर में निजी स्कूलों की ओर से फीस जमा कराने को लेकर बनाए जा रहे दबाव के विरोध में अभिभावकों के समूह ने गुरुवार को नगर विधायक डॉ आरएमडी अग्रवाल से उनके आवास पर मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि एक तो आनलाईन क्लास की गुणवत्ता भी खराब है, दूसरी ओर दबाव के लिए कुछ स्कूलों ने आनलाईन क्लास भी बंद कर दिया है। ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना के बढ़ते प्रभाव की वजह से आमदनी पूरी तरह प्रभावित हुई है। जिसके वजह से अभिभावक स्कूल फीस जमा नहीं करा सके। ज्ञापन में कहा है कि ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों पर फीस जमा कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। शासन का स्पष्ट निर्देश है कि फीस जमा कराने के लिए कोई दबाव नहीं बनाया जाए। अभिभावक नितिन जायसवाल ने कहा कि अभी तक किसी स्कूल में कोई क्लास नहीं चली है। मगर स्कूल एडमिशन से लेकर बस, बिल्डिंग मरम्मत आदि शुल्क देने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। ऑनलाइन पढ़ाई में स्कूल के बिल्डिंग, बिजली, ऑफिस, स्टॉफ, सिक्योरिटी गार्ड, इंफ्रास्ट्रक्चर का जब बच्चे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो अभिभावक इनका खर्च क्यों उठाए। अभिभावक राजू शुक्ला और अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों का एडमिशन स्कूल में पढ़ाने के लिए कराया गया है। न कि घर बिठाकर ऑनलाइन पढ़ाने के लिए। तो फीस किस बात की जमा करें। जिस ऑनलाइन क्लास को चलाने का स्कूल प्रबंधन दावा कर रहे हैं। उसकी गुणवत्ता खराब है। सभी अभिभावकों के पास या तो मोबाइल नहीं है और अगर है तो बढ़िया नेट कनेक्शन नहीं है। जिस वजह से ये फेल होती नजर आती है। इस मौके पर अभिभावकों द्वारा 12 सूत्री मांग पत्र नगर विधायक को सौंपा गया है। वहीं स्कूल फीस माफ कराने की गुजारिश की गई है।