एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त अभियान पकड़ा गया तस्कर
एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी
दार्जिलिंग जिले नक्सलबाड़ी के सातभैया टोल प्लाजा पर सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मणिपुर निवासी अजीत कुमार सिंह को 1 किलो 25 ग्राम गैंडे का सींग बरामद किया गया है। वहीं सींग के तस्करी के आरोप में अजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी अन्या आरोपियों की तलाश भी करेगी। मिली जानकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना मिली कि भारतीय सीमा से क्षेत्र से गैंडे के सींग की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों के साथ नक्सलबाड़ी के सातभैया टोल प्लाजा पर छापेमारी की। इस दौरान उक्त संदिग्ध अजीत कुमार सिंह को पकड़ा गया। वन विभाग ने जब अजीत कुमार सिंह की तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 25 ग्राम वजन का गैंडे का सींग बरामद हुआ। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर वन विभाग ने बरामद गैंडे के सींग को परीक्षण के लिए जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को भेजा जाएगा। हालांकि पूछताछ में अजीत कुमार सिंह कई लोगों के नाम का खुलाशा किया है। इसलिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि गिरोह के अन्य लोगों की तलाश शुरू की जाएगी।