https://youtube.com/shorts/yrQ_uefdX_M?si=j157uCl-s91Wbi6S
त्रिशक्ति कोर के जवानों ने हिमालय चोटी पर किया योग दिया पूरी दुनिया को संदेश
एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़:
भारतीय थल सेना की त्रिशक्ति कोर ने अंर्तराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर उत्तर बंगाल और सिक्किम के सभी सैन्य स्टेशनों के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में आयोजित योग में 800 परिवारों और 200 बच्चों सहित 10,000 सैन्य कर्मियों ने भाग लिया। थल सेना के जवानों में सिक्किम के नाथुला समेत भारत-चीन की सीमा पर तैनात जवानों ने योग दिवस पर पर्वत श्रंखलाओं की चोटी पर योग कर दुनिया को बता दिया योग का जोग दूर भगाए रोग के साथ खुद के शरीर में स्फूर्ति रहती है।
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बहुत ही उत्साह के साथ किया गया। इस बार योग दिवस का थीम "स्वयं और समाज के लिए योग" था। जैसा कि सर्वविदित है कि योग भारत की प्राचीनतम संस्कृति की पहचान है और योग की परंपरा भारत में हजारों सालों से चली आ रही हैं। योगदर्शन के प्रणेता महर्षि पतंजलि थे। योग एक अभ्यास है जो कि मानसिक, शारीरिक, आध्यात्मिक और सामाजिक स्वास्थ्य को बनाए रखता है । पूरे विश्व में योग के बारे मे जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए 11 दिसंबर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्रसंघ की सामान्य बैठक में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया था। निकट जीवन मे योग से होने वाले फ़ायदों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्रसंघ की सभा ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप मे मनाने की घोषणा कर दी। तदुपरांत 21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।