23 जिलों के 14 लाख से अधिक लोग प्रभावित, मरने वालों का आंकड़ा 27 के पार
न्यूज भारत, गुवाहाटी : पहले कोरोना का कहर, अब वर्षा की शुरूआत ही असम के जिलों में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। राज्य आपदा प्रबंधन की मानें तो बाढ़ के कारण असम के 23 जिलों में 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं राज्य में बाढ़ के कारण असम के 23 जिलों में 14,93,508 लोग प्रभावित हुए हैं। बारपेटा 2, डिब्रूगढ़ 1 मौतों के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या 27 के पार हो गई। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल अभी 265 राहत शिविर बनाएं गए हैं, जिसमें 25 हजार से अधिक लोग शरण लिए हैं। वही सूबे के पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और मानस राष्ट्रीय उद्यान भी बाढ़ चपेट में है। जबकि राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार, 183 वन्यजीव शिविरों में से करीब 70 में बाढ़ और दो को खाली कर दिया गया और बाकि बचे को शिफ्ट करने काम हो रहा है।