स्थानिय पुलिस हुइ सर्तक, चौराहों पर चला चेकिंग अभियान
मेरी सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि अपना ध्यान रखिए
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम 16 मिनट के संबोधन में उनका पूरा भाषण कोरोना संक्रमण पर फोकस था। एक तरफ लोगों से लापरवाही न करने की अपील करते हुए कहा, ‘अब हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, पर अब हम ज्यादा लापरवाह होते जा रहे हैं। मास्क, गमछा, फेसकवर और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है।’ हलांकि सिलीगुड़ी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानिय पुलिस ने शाम को शहर के प्रमुख चौराहों पर नाका लगा कर चेकिंग अभियान चलाया। कुछ लोगों पर कार्यवाही हुर्इ तो कुछ लोगों को नसीहत देकर छोड़ दिया गया। मालूम हो कि पूर्ण लाकडाउन के दौरान लोगों ने काफी अनियमितता बरती। पुलिस प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग सड़कों पर उतर रहे थे। जिसका खामियाजा अब अनलाकडाउन में यहां की जनता भुगत रही है। एक तरफ आम लोगों की अनियमितता तो दूसरी तरफ अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर से भी सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, कालिंमपोंग व सिक्किम में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसमें खुद की सावधानी ही बेहतर सुरक्षा है। हालांकि प्रशासन अपनी कोशिश कर रहा है, परंतु उनकी एक लापरवाही उनके परिवार को संकट में डाल सकती है। इसलिए खुद सावधान रहे, दूसरों को भी सावधान करें। बताते चलें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते-लड़ते अब हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान अब हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं, जब सर्दी, जुखाम, बुखार जैसी बीमारी होती है, इसलिए मेरी सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि अपना ध्यान रखिए। उन्होंने कहा, जब से देश में अनलॉक-1 हुआ है, व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही भी बढ़ती ही चली जा रही है। जिसका परिणाम आज सामने है, भले ही अब तक हम दो गज की दूरी को लेकर और बीस सेकंड हाथ धोने को लेकर सतर्क रहे हैं। परंतु आज जब हमें ज्यादा सतर्कता की जरूरत है तो लापरवाही बढ़ना बहुत ही चिंता का कारण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपसे प्रार्थना करता हूं, आग्रह करता हूं कि स्वस्थ रहिए। दो गज की दूरी का पालन करते रहिए। गमछा, फेसकवर, मास्क का उपयोग करिए और कोई लापरवाही मत करिए।