पगलाझोड़ा में भूस्खलन, राष्ट्रीय राजमार्ग 55 हुआ बंद

किरण कटुवाल, दार्जिलिंगः पहाड़ों में हो रही अनवरत वर्षा के कारण सोमवार को सड़क घंसने से राष्ट्रीय राज मार्ग 55 पूरी तरह से बाधित हो गया। कर्सियांग महकमा के घैयाबारी व महानदी के बीच में पगलझोडा में सुबह हुए इस भूस्खलन से सड़क पूरी तरह से बाधित हो गया है। इस भूस्खालन के कारण रास्ता बंद हो जिससे गाडियों को आवागमन पूरी तरह से बंद गया। जबकि बगल से गुजर रही विश्व धारोहर ट्वाय ट्रेन के ट्रैक को कोर्इ नुकसान नहीं हुआ।  मिली जानकारी के अनुसार रात में हुर्इ वर्षा के कारण सुबह से ही धीरे-धीरे सड़क गिरने लगी व सुबह होते ही पूरी सड़क नदी में समा गर्इ। हलांकि वाहनों को रेल ट्रैक से पार करने की कोशिश वाहन चालक कर रहे थे, परंतु अधकरियों ने उसे तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एनएच के  कार्यकारी अभियंता एके सिंह व सहायक अभियंता पीके सरकार ने निरिक्षणा किया व सड़क निर्माणा व रख-रखाव के सबंध में अधाकरियों से वार्ता कर शिघ्र दुरूस्त कराने की बात कही। हालांकि इस सड़क के बंद हो जाने से अब वाहनों को तिनधिरया से गिद्धा पहाड़ से होकर जाना पड़ रहा है।