बीएसएफ ने 18.2 लाख का फेंसेडिल,गांजा,फिशपीन व अवैध दवाइयाँ जब्त व तस्कर गिरफ्तार

एनई न्यूज भारत उत्तर 24 परगना: दक्षिण बंगाल के मालदा व मुर्शिदाबाद सीमान्त अंतर्गत विभिन्न वाहिनियों के सजग से एक और तस्करी विफल। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले, मालदा व मुर्शिदाबाद के सीमावर्ती इलाकों में जवानों ने तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुऐ, 772 फेंसेडिल की बोतलें, 16.5 किलो गांजा, 53 मछली का बीज ( फिशपीन बॉल) व अन्य कई अवैध दवाइंया जब्त किया गया। एक बांग्लादेशी तस्कर को भी धर दबोचा। जब तस्कर इस सामान को भारत से बांग्लादेश में तस्करी का प्रयास कर रहे थे। तभी सीमा चौकी अंग्रैल, 05वीं वाहिनी के जवानों ने ड्यूटी के दौरान देखा की कुछ तस्कर पोटला लेकर इच्छामती नदी की तरफ बढ़ रहे है। जवानों ने तस्करों को चेतावनी दी और उनको पकड़ने के लिए उनकी तरफ दौड़े। तस्कर जवानों को अपनी तरफ आते देख घबरा गए और बांग्लादेश की तरफ भागना शुरू कर दिया। भागने के दौरान एक तस्कर तारबंदी में उलझकर कर गिर गया जिक्सो जवानो ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 2 बैग से 199 फेंसेडिल की बोतल बरामद हुई। जब्त सामान की अनुमानित कीमत 18,21,962/- रुपए है। पकडे गए तस्कर की पहचान सलीम हुसैन पिता-रबीउल गांव- बलुन्दा जिला जेस्सोर बांग्लादेश के रूप में हुई है। वहीं पूछताछ के दौरान सलीम ने खुलासा किया की वह 4 अप्रैल को 10 बजे इच्छामती नदी पार करके भारत में फेंसेडिल की खेप लेने के लिए आया था। जो बांग्लादेश जाकर जसीम सरदार को सौंपनी थी। इसके अलावा उसके साथ 3 अन्य तस्कर भी थे जो फेंसेडिल लेने थे। फेंसेडिल लेने के बाद जैस ही व इच्छामती नदी की तरफ बढ़े तो बीएसएफ जवानों ने देख लिया और फेंसेडिल के साथ पकड़ लिया। इसके अलावा इसी दिन अन्य घटनाओ में सीमा चौकीयों ओल्ड नदिरखाना, जलालपुर व मेहरानी के जवानों ने कुल 573 फेंसेडिल की बोतलें जब्त की जबकि सीमा चौकियों सीएस खली, कैजुरी के जवानो ने कुल 35 फिशपीन बॉल(मछली के बीज) जब्त किये। इसके अलावा सीमा चौकी झींगा के जवानों ने अलग अलग प्रकार की अवैध दवाइयां जब्त की। इसके अलावा सीमा चौकी काळांची के जवानों व पश्चिम बंगाल पुलिस, पुलिस स्टेशन के साथ मिलकर एक साझा अभियान में एक मारुती वैन से 18 फिशपीन बॉल्स जब्त की। पकडे गए तस्कर व जब्त सामान को संबधित विभाग को आगे की कानूनी कार्रवाही के लिए सौंप दिया है। बीएसएफ के आधिकारी डीआईजी ए.के आर्य, दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी ने जवानों की सफलता पर खुशी जताई और जवानों को बधाई दी उनके इस काम का प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह बीएसएफ जवानों द्वारा ड्यूटी पर दिखाई जा रही सतर्कता का ही प्रतिबिंब है I उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि बीएसएफ के जवान किसी भी हालत में सीमा पर तस्करी या किसी अन्य तरह का अपराध नहीं अन्य कार्य को नही होने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारा खुफिया विभाग इस तस्करी में शामिल लोगों का पता लगा रहा है। उसके बाद उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।