बीएसएफ ने चुनाव से पहले लगाया तस्कर का चूना

एनई न्यूज भारत: 24 परगना, लोकसभा इलेक्शन से पहले बीएसएफ की बड़ी कार्रवाही, करते हुए। कोलकाता में डेलीवरी के लिए जा रही दो महिला तस्करों को 1.35 करोड़ सोने के साथ धर दबोचा। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमान्त के सजग जवानों ने लोकसभा इलेक्शन से पहले बड़ी कार्रवाही करते हुए भारत बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी को असफल करते हुए।इसी क्रम में, प्रतेक दिन बीएसएफ को सफलता मिलती जा रही है। बीएसएफ के ख़ुफ़िया विभाग द्वारा चलाये गए विशेष अभियान में मयुरहाट रेलवे स्टेशन पर कोलकाता में सोने डेलीवरी के लिए जा रही दो महिला तस्करों को 13 सोने के बिस्कुटों व 01 सोने की ईंट के साथ गिरफ्तार किया। जब्त सोने का कुल वजन 1.929 किलो है तथा कुल अनिमानित कीमत 1,34,54,775/- रुपए है। बीएसएफ प्रवक्ता से मिली जानकरी के अनुसार, 2 अप्रैल को बीएसएफ के खुफिया विभाग ने सीमा चौकी गेदे के जवानो को सियालदह जाने वाली ट्रेन के माध्यम से सोने की तस्करी के बारे में सूचना दी गई। सूचना मिलने पर गेदे के कंपनी कमांडर ने आरपीएफ के साथ एक विशेष अभियान के तहत मझदिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ गए। सूत्रों द्वारा प्रदान की गई संदिग्धों की तस्वीरों के अनुसार लगभग दोपहर 2:20 पर दो महिलाओं की पहचान की गई और उनकी पहचान करने के बाद, बीएसएफ पार्टी, आरपीएफ ने दोनों संदिग्ध महिला तस्करों को 2:30 बजे मयूर हाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतार लिया। प्रारंभिक तलाशी में उनके पास से 02 पैकेट मिले जिनमे 13 सोने के बिस्कुट व 1 सोने की ईंट बरामद हुई । इसके बाद जब्त सोने और हिरासत में ली गई महिलाओं को सीमा चौकी गेदे में आगे की कानूनी कार्रवाही के लिए लाया गया। पकड़ी गयी महिला तस्करों की पहचान:- 1.पद्मा (जयंती) मांडोल पत्नी-तारक मांडोल। पता-चकदाह, जिला नदिया और 2.मिठू बिस्वास पत्नी बिशु मंडल, पता-हरीश नगर, जिला नदिया, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान मिठू बिस्वास ने बताया की उसे यह खेप रघुनंदनपुर गांव की किसी अज्ञात महिला से मिली थी और पैसे के लिए वह मालवाहक का काम कर रही है। इस काम के पूरा होने पर उसे 800/- रुपए मिलते हैं। उसने यह भी कहा कि राणाघाट रेलवे स्टेशन पार करने के बाद उसे मोबाइल के माध्यम से उसे दिशा-निर्देश मिलता था कि उसे कहां उतरना है और हर बार वह अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर उतरती थी। वही पद्मा मंडल ने खुलासा किया कि उसे श्यामल बिस्वास नामक व्यक्ति से खेप मिली थी उसे मिट्ठू बिस्वास के साथ सोने को देने जा रही थी और वह मिट्ठू बिस्वास की रिश्ते में मौसी है। जब्त सोने व पकडे गयी दोनों महिला तस्करों को आगे की कार्रवाही के लिए बानपुर कस्टम्स कार्यालय में सौंप दिया गया है। जवानों की इस उपलब्धि पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने खुशी जताई है। उन्होंने आगे कहा कि कुख्यात तस्कर गरीब और भोले-भाले लोगों को कम पैसों का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं। कुख्यात तस्करी गिरोह सीधे तौर पर तस्करी जैसे अपराधों में शामिल नहीं होते हैं, इसलिए वे गरीब लोगों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने सीमा पर रहने वाले लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें सोने की तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो वे इसकी जानकारी बीएसएफ के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर दे सकते हैं। इसके अलावा साउथ बंगाल सीमान्त ने एक और नंबर 9903472227 भी जारी किया है। व्हाट्सएप संदेश या सोने की तस्करी से जुड़े वॉइस मैसेज भी भेजे जा सकते हैं। पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।