काल बैसाखी का कहर, 15 मिनट में 4 की मौत, कई घायल

15 मिनट के अंदर 4 की मौत कई घायल। लाखों का नुकसान। 15 मिनट के तूफान में घर पेड़ समेत अन्य भारी नुकसान। एनई न्यूज भारत जलपाईगुड़ी : उत्तार बंगाल समेत आस पास कई इलाके में आया विनाश का बारिश 15 मिनट के अंदर 4 की मौत। काल बैसाखी तूफान से जलपाईगुड़ी सेट इलाके में बडी तबाही। 4 लोगों के मरने की खबर और कई घायल लाखो का नुक्सान । अभी तक 50 लोगों के घायल होने की सूचना है। कई पेड़ उखड़ गये। कई घर तबाह हो गये। हालांकि आंधी-तूफान ने कमोबेश जिले भर में कई जगहों पर तबाही मचाई, लेकिन जलपाईगुड़ी शहर व मयनागुड़ी के वार्निश इलाके में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। मृतकों की पहचान जलपाईगुड़ी के सेनपाड़ा निवासी :- द्विजेंद्र नारायण सरकार (52) पहाड़पुर निवासी अनिमा बर्मन (45) मैनागुड़ी के निवासी जगेन राय (72) मैनागुड़ी के राजारहाट निवासी समर राय(64) के रूप में हुई है। रविवार की दोपहर में मेखलीगंज ब्लॉक के रानीरहाट ग्राम पंचायत के विभिन्न इलाकों में तूफान व ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ। चेंगड़ाबांधा ग्राम पंचायत के खेताबेचा व चौरंगी इलाके में भी काफी नुकसान हुआ है। बड़े-बड़े ओला गिरने से कई घरों के छत में नुक्सान हुआ और लीक हो गया हैं। मौसम विभाग ने पूर्व ही भविष्यवाणी कर दिया था। उत्तर बंगाल में अगले दो से तीन दिनों में गरज के साथ बारिश होगी । रविवार को उत्तर बंगाल के कई जिलों में बारिश हुई। दोपहर होते-होते जलपाईगुड़ी जिले के कई स्थानों पर तूफान शुरू हो गया। तूफ़ान से कुछ देर में कई इलाका तहस-नहस कर गया। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बर्फबारी की संभावना है। अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। आंधी-तूफान व गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर गति से तूफानी हवा बहेगी। कूचबिहार व अलीपुरदुआर जिले में भारी बारिश की संभावना है। इन दोनों जिले की तुलना में जलपाईगुड़ी व कालिम्पोंग में कम बारिश होगी। मंगलवार को कालिम्पोंग व जलपाईगुड़ी जिले में ज्यादा बारिश की संभावना है। कूचबिहार व अलीपुरदुआर जिले में छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश में लोग को सुरक्षित जगह रहने का सलाह दिया है।