बीएसएफ ने जप्त किए 1,55,343 रुपए फेंसेडिल बॉटल

एनई न्यूज़ भारत मुर्शिदाबाद: मुर्शिदाबाद व नदिया जिले में 29 मार्च को दक्षिण बंगाल सीमान्त छेत्र में बीएसएफ के 146 बटालियन की सीमा चौकी चारबदरा के जवानों ने जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के थाना जालंगी के पुलिस कर्मियों और इलेक्शन कॉमिशन के सदस्यों के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाकर 546 फेंसेडिल की बोतलें जब्त की। इसके अलावा जिला नदिया के सीमावर्ती क्षेत्रों से सीमाचौकी बोरबेरिया व रनघाट के जवानों ने 210 फेंसेडील की बोलतें जब्त की जब तस्कर इस खेप को भारतीय सीमा से बांग्लादेश में पार करने की फिराक में थे। जब्त फेंसेडिल की अनुमानित कीमत 1,55,343/- रुपए है। जानकारी के अनुसार,28 मार्च को जालंगी थाने को सूचना प्राप्त हुई। फेंसेडिल की एक बड़ी खेफ चारपरसपुर के जंगलों में छुपाई गयी है। तस्कर इस खेप को बांग्लादेश पार करने की फिराक में घूम रहे है। इस सूचना के आधार पर काम करते हुए चारबदरा जवानों और पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर सुबह 11:45 से 12:30 के बिच चारपरसपुर के मुस्लिमपाड़ा में छानबीन किया जहाँ जंगल मे उन्हें 5 बैग प्राप्त हुए। जिसमें 546 बोतल फेंसेडिल जब्त की। जब्त फेंसेडिल की बोतलों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए थाना को सौंप दिया गया है। बीएसएफ के अधिकारी ए.के. आर्य, उपमहानिरीक्षक, जनसंपर्क अधिकारी, दक्षिण बंगाल सीमान्त छेत्र में बीएसएफ के जवानों ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह केवल बीएसएफ जवानों द्वारा ड्यूटी पर दिखाई गई सतर्कता का प्रतिबिंब है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि बीएसएफ के जवान किसी भी हालत में सीमा पर तस्करी या किसी अन्य तरह का अपराध नहीं होने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारा खुफिया विभाग इस तस्करी में शामिल लोगों का पता लगा रहा है। और कड़ी से कड़ी करवाई की जायेगी।