अबकारी विभाग ने फिर पकड़े 5 लाख से अधिक का एनडीपी शराब
अबकारी विभाग के जाल में फंसते जा रहें हैं शराब, माफिया नॉन ड्यूटी पेड शराब फिर जप्त।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अबकारी विभाग जलपाईगुड़ी डिविजन की टीम पूरी तरह से माफियाओं पर नज़र बने रखा है। हालांकि लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले तीन महीने से लगातार छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव के पहले अवैध शराब परिवहन,जमाखोरी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब माफियाओं की होश उड़ी हुई है। इस क्रम में अबकारी विभाग कूचबिहार की टीम ने अलीपुरदुआर के अबकारी विभाग की टीम के साथ कोश पुल के पास संकोश बाजार एक छापेमारी की इस दौरान विभाग को असम निर्मित नॉन ड्यूटी पेड शराब की बड़ी खेप जब्त किया है। जब्त एनडीपी शराब का कुल मूल्य 521812.50 रूपये है।
मिली जानकारी के अनुसार अबकारी विभाग की सुपरिडेंट सांगे भूटिया को सूचना मिली कि असम निर्मित नॉन ड्यूटी पेड शराब बंगाल में आने वाली है। इसके लिए सुपरिडेंट सांगे भूटिया सदर रेंज कूचबिहार के डिप्टी एक्साइज कलेक्टर संदीप वोकिल के साथ मिलके एक टीम तैयार कि जिसमें हिमाद्री रॉय ओसी बॉक्सिरहाट आबकारी विभाग कूचबिहार शामिल हुआ।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 23 मार्च 24 को बॉक्सिरहाट और तूफानगंज कूचबिहार और कुमारग्राम एक्साइज अलीपुरद्वार की एक्साइज टीमों द्वारा डीईसी के तहत एक संयुक्त छापेमारी की गई। सदर रेंज सीबीआर, संकोश पुल के पास संकोश बाजार में, थाना बॉक्सिरहाट, कूचबिहार, जहां 211.085 लीटर असम निर्मित शराब जो विभिन्न माप के एनडीपीएफएल की कुल 22 पेटी और एनडीपी बीयर की 2 पेटी जब्त की गई। और जब्ती का कुल मूल्य 521812.50 रूपये है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गए। वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।