चुनाव आयोग ने मंगलवार को IPS संजय मुखर्जी को पश्चिम बंगाल का नया डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) नियुक्त किया है। एक दिन पहले आयोग ने पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार और 6 राज्यों के गृह सचिव को पद से हटा दिया था। संजय मुखर्जी 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं और अब तक फायर डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं, पूर्व डीजीपी राजीव कुमार को इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में सचिव बना दिया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार को 6 राज्यों के गृह सचिवों को भी हटाने का आदेश दिया था।इस मौके पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बीते दिन ECI द्वारा पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को हटाने का स्वागत करते हुए कहा कि कुमार को उनकी समझौतावादी स्थिति और निष्पक्ष चुनाव कराने में असमर्थता के कारण हटाया जाना जरूरी था। मजूमदार ने बताया किया कि पूरे पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री के पेरोल पर ऐसे अनेक 'राजीव कुमार' और भी हैं