बीएसएफ ने चांदी तस्कर को रंगे हाथ दबोचा

सीमा पर 06 लाख रूपये के 9.7 किलो चांदी के आभूषण किए जब्त न्यूज भारय, उत्तर 24 परगना: दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी बिठारी, 112वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने चांदी के आभूषणों की तस्करी के संबंध में विशेष सूचना के आधार पर तस्करी को विफल करते हुए 9.780 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ एक तस्कर को पकड़ा। तस्कर इन आभूषणों को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करना चाहता था। जब्त चांदी के आभूषणों की अनुमानित कीमत 5,89,734 रुपये है। दरअसल, सीमा चौकी बिठारी के जवानों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल सवार को रोका जोकि गांव दहरकांडा से गांव हाकिमपुर की तरफ जा रहा था। तत्पश्चात, जवानों ने मोटरसाइकिल की गहन तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान बाइक के फ्यूल टैंक के पास बनी कैविटी से 9.780 किलोग्राम वजन के चांदी के आभूषण बरामद हुए।जवानों ने तुरंत चांदी के आभूषण जब्त कर लिए और मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्कर की पहचान इनामुल दलाल, पुत्र- रिकत दलाल, निवासी- गांव हकीमपुर, जिला- एन 24 पीजीएस, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि ये चांदी के आभूषण उसे गाँव डाकबंगलो, पीएस-स्वरूपनगर, के रहने वाले मलय ने डाकबंगला में सौंपे थे। इसके बाद ये चांदी के आभूषण अशदुल्ला (निवासी भडियाली, पीएस-कोलाराव, जिला-सतखिरा, बांग्लादेश हकीमपुर (उत्तरपारा)को सौंपने वाला था। इस काम के लिए उसे मलय से 700 रुपये मिलने थे। लेकिन रास्ते में ही बीएसएफ जवानों ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए तस्कर और जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय, तेंतुलिया को सौंपा जा रहा है। दक्षिण बंगाल सीमांत के डीइईजी सह जनसंपर्क अधिकारी ए के आर्य ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए बीएसएफ सख्त कदम उठा रही है। इसके चलते ऐसे अपराधों में शामिल लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आगे अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ जवान किसी भी सूरत में अपने इलाके से तस्करी नहीं होने देंगे।