सीमा पर 23 किलो विदेशी सोने के साथ तस्कर को दबोचा, बाइक में छिपाकर बांग्लादेश से ला रहा था सोना
न्यूज भारत, उत्तर 24 परगना: 18 सितंबर, 2023 को दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत, सीमा चौकी रनघाट, 68वीं वाहिनी के सतर्क जवानों को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर अपनी जिम्मेवारी के इलाके से 50 सोने के बिस्कुट और 16 गोल्ड बार के साथ एक तस्कर को पकड़ा। जब्त सोने का वजन 23 किलोग्राम है और जिसकी अनुमानित कीमत 14 करोड़ रूपये है। तस्कर इस सोने को बांग्लादेश से भारत में लाने की कोशिश कर रहा था। दरअसल, 18 सितंबर की शाम 6.50 बजे, सीमा चौकी रनघाट के जवानों को पुख्ता खबर मिली कि उनके इलाके में स्थित वैन मोड़ के रास्ते सोने की बहुत बड़ी तस्करी होने वाली है। सूचना प्राप्त होते ही कमांडर की अगुवाई में जवानों की एक टुकड़ी तुरंत वैन मोड़ पहुंची और सड़क के किनारे अंबुष लगाया। थोड़ी ही देर बाद, जवानों ने एक संदिग्ध बाइक सवार को वैन मोड़ की तरफ आते देखा। बाइक सवार के नजदीक आने पर जवानों ने उसे रोका और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान व्यक्ति घबरा गया और बाइक को छोड़कर मौके से भागने की कोशिश करने लगा। मुस्तैद जवानों ने उसे मौके पर ही दबोचा लिया और उसे बाइक सहित सीमा चौकी रनघाट लेकर आए। चौकी में पहुंचने पर जवानों ने बाइक की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान जवानों को बाइक से सोने की एक बहुत बड़ी खेप मिली। जवानों ने सोने को जब्त कर लिया। पकड़े गए तस्कर की पहचान इंद्रजीत पात्रा, (उम्र 23 वर्ष), पिता प्रदीप पात्रा, गांव कुलिया, जिला उत्तर 24 परगना के रूप हुई। पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि गांव ऑलडंगा में उसके भाई की एक ज्वैलरी की दुकान है और वह अपने भाई के साथ ज्वैलरी का काम करता है। आगे उसने बताया कि कुछ समय पहले गांव रनघाट के रहने वाले समीर ने उससे मुलाकात की थी। समीर ने उसके साथ रनघाट से बनगांव तक सोना लाने का सौदा किया था। समीर की तरफ से उसे प्रतिमाह 15,000 रूपये देने का प्रस्ताव मिला। आज समीर ने ये सोना उसे गांव कुलिया में उसके घर के पास सौंपा था। इसके बाद ये सोना वह बाइक के एयर फिल्टर में छुपाकर वैन मोड़ होते हुए बनगांव लेकर जा रहा था। पकड़े गए तस्कर और जब्त किए गए सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय, बागदाह को सौंपा जा रहा है। बता दें कि, पिछले साल बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत ने भारत–बांग्लादेश सीमा पर 114 किलो सोना जब्त किया था। इस साल, अभी तक दक्षिण बंगाल सीमांत 120 किलो सोना जब्त कर चुका है।
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआईजी सह जन संपर्क अधिकारी ए के आर्य, डीआईजी ने जवानों की इस उपलब्धि पर खुशी जतायी है। उन्होंने कहा कि कुख्यात तस्कर गरीब और भोले–भाले लोगों को मामूली रकम का लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं। कुख्यात तस्करों का गिरोह तस्करी जैसे अपराधों में प्रत्यक्ष रूप से सामने नहीं आता इसलिए वे गरीब लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। वो सीमा पर रहने वाले लोगों से आह्वान करते हैं की उनके संज्ञान में सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिलती है तो वे बीएसएफ की *सीमा साथी हेल्प लाइन न. 14419* पर इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण बंगाल सीमांत ने एक अन्य न. *9903472227* भी जारी किया जिस पर सोने की तस्करी से संबंधित व्हाप्ट्स संदेश या वाइस संदेश भी भेज सकते हैं। पुख्ता सूचना देने वाले को उचित इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।