68वीं वाहनी के जवानों ने 10 लाख रुपए की महंगी दवाइयां की जब्त
बीएसएफ ने दवाइयों की तस्करी को किया विफल
न्यूज भारत,उत्तर 24 परगना: दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी रनघाट, 68वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर अपनी जिम्मेवारी के इलाके से 420 पैकेट अस्पोरेलिक्स 0.25 एमजी इंजेक्शन और 60 पैकेट बसेरेलिन 7 एमजी इंजेक्शन बरामद किए। जब्त दवाइयों की अनुमानित कीमत 9,67,720 रूपये है। 15 सितंबर, 2023 को सीमा चौकी रनघाट के जवानों ने लगभग 1015 बजे, सीमा के नजदीक 02 से 03 तस्करों को टहलते देखा। जवानों ने तस्करों को ललकारा और रुकने को कहा। जवानों को अपनी तरफ आता देख तस्कर ऊंची झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। तस्कर भागते समय 02 बोरे वहीं फेंककर भाग गए। जवानों ने मौके से बोरों को बरामद किया। तत्पश्चात, पैकेटों को खोलने पर 420 पैकेट अस्पोरेलिक्स 0.25 एमजी इंजेक्शन और 60 पैकेट बसेरेलिन 7 एमजी इंजेक्शन बरामद हुए।
जब्त किए गए सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना बागदाह को सौंप दिया गया।
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ए के आर्य, डीआईजी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि बीएसएफ के जवान अपने जिम्मेदारी के क्षेत्र से तस्करी रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और वे किसी भी सूरत में अपने इलाके से तस्करी नहीं होने देंगे।