बीएसएफ ने हथियारों की तस्करी को किया नाकाम, 2 देसी कट्टे, 1 जिंदा कारतूस व 6 किलो गांजा पकड़ा

न्यूज भारत, उत्तर 24 परगना: दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत विभिन्न घटनाओं में बीएसएफ जवानों ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारत–बांग्लादेश सीमा पर 02 देसी कट्टे (पिस्टल) 01 जिंदा कारतूस, 06 किलो गांजा और 250 बोतलें फेंसेडिल बरामद की। तस्कर ये सामान भारत से बांग्लादेश में पार करने की फिराक में थे। प्रथम घटना में 15 सितंबर को देर रात, सीमा चौकी तराली, 112वीं वाहिनी के जवानों को पुख्ता खबर मिली की सोनाई नदी के ब्रिज के नीचे से प्रतिबंधित सामानों की तस्करी होने वाली है। तत्पश्चात, जवान बताए हुए इलाके की तरफ बढ़े। जवानों ने ब्रिज के पास पहुंचकर लाल और सफेद रंग के दो पोटले बरामद किए जोकि नायलॉन की रस्सी से बंधे हुए थे। जवानों ने पोटलों को खोला तो उनमें 2 देसी कट्टे, 1 जिंदा कारतू (7.2 एमएम) और 3 किलो गांजा बरामद हुआ। अन्य घटनाओं में उसी दिन सीमा चौकी पीपली और दोबरपाड़ा, 5वीं वाहिनी, मिहिर, 112वीं वाहिनी के जवानों ने अपनी जिम्मेवारी के इलाके से 250 बोतलें फेंसेडिल और 3 किलो गांजा बरामद किया। जब्त किए गए सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ए के आर्य, डीआईजी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ का खुफिया विभाग हथियार की तस्करी के बारे में और अधिक जानकारी जुटा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि बीएसएफ जवान जल्द ही हथियारों के तस्करों को अपनी गिरफ्त में ले लेंगे।