पहाड़ की हकीकत जमीन पर उतर कर देखें सांसदः एलबी राई
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः केन्द सरकार की गलत निति के कारण आज पहाड़ की जनता भुगत रही है। एक तरफ जहां केन्द्र सरकार भाजपा शासित राज्यों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है। जैसे केन्द्र की अत्मनिर्भर भारत समेत अन्य योजना गैरभाजपा शासित राज्य की अनदेखी कर रही है। वहीं तेल के दाम दिनों-दिन आसमान छू रहा है। उक्त बातें मीरिक में आयोजित संवाददाता संम्मेलन को संबोधित करते हुए दार्जिलिंग जिला के टीएमसी के जिलाध्यक्ष एलबी राई ने कही। उन्होंने सांसद राजू बिष्ट व केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की एक भी योजना बंगाल में कही भी जमीन पर नहीं दिखा रही। सरकार के इस दोहरे चरित्र को लेकर पहाड़ की जनता दुखी है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना केसंकट में केन्द्र सरकार सिर्फ डीजल व पेट्रोल के दाम को बढ़ा रही है,जिससे महंगार्इ बढ़ गर्इ। श्री रार्इ ने कहा कि कोरोना संकट में देश अन्य राज्यों से कमगार मजदूरी बंगाल में भी आए हैं, उनके लिए भी केन्द्र सरकार कोर्इ ठोस पहल नहीं कर रही है। जिसके कारणा उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद राजू बिष्ट ने सरकार की योजना के बारे में बिस्तार से बताया था, परंतु जमीनी हकीकत यह है कि भाजपा के सांसद की योजना सिर्फ कागजों तक ही सिमटी है, जमीन पर कुछ नहीं है। श्री रार्इ ने कहा कि पहाड़ की जनता केन्द्र की दोहरी नीति से दुखी है। इसलिए कोरोनाके संकट काल में केन्द्र सरकार व सांसद राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया।