बीएसएफ ने सीमा पर तस्करी को किया विफल, 30 लाख की 41 किलो चांदी पकड़ी
न्यूज भारत, नदिया:
दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी पुत्तिखाली, 08वीं वाहिनी के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर सीमावर्ती गांव मथुरापुर में छापेमारी के दौरान 41.700 किलो चांदी के आभूषण पकड़े। जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 29,77,380 रूपये है।
दरअसल, सीमा चौकी पुत्तिखाली के जवानों को विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिली कि कुछ तस्कर भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने के इरादे से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण लेकर मथुरापुर गांव में पहुंचे हैं। खबर के पुख़्ता होने पर बीएसएफ जवानों की एक टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची। जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे तो जवानों को एक संदिग्ध व्यक्ति दो थैलों के साथ दिखाई दिया। तस्कर को जवानों के आने की भनक लगी तो वह थैले छोड़कर मौके से भाग निकला। तत्पश्चात, जवानों ने आसपास के इलाके की तलाशी ली लेकिन संदिग्ध तस्कर का कोई सुराग नहीं लगा। परन्तु जवानों ने मौके से दो थैले बरामद किए। थैलों को खोलने पर उनमें कुल 41.7 किलो चांदी के आभूषण निकले।
जब्त चांदी के आभूषणों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग मजदिया को सौंपा गया।
दक्षिण बंगाल सीमांत सीमांत के डीआईजी सह जन संपर्क अधिकारी ए के आर्य ने बताया कि भारत-बंग्लादेश सीमा पर तस्करी जैसे अपराधों को रोकने के लिए बीएसएफ जवान दिन–रात प्रयत्नशील हैं। जिसके चलते बीएसएफ जवान इस प्रकार के अपराधों में लिप्त लोगों के गलत मंसूबों को लगातार धराशायी कर रहे हैं। आगे अधिकारी ने कहा की गलत मंसूबे रखने वाले किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।