बीएसएफ ने सीमा पर बड़ी घूसपैठ को किया नाकाम

45 घुसपैठियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करते किया गिरफ्तार

न्यूज भारत, उत्तर 24 परगना: दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 68वीं वाहिनी के जवानों ने अलग-अलग घटनाओं में 45 घुसपैठियों को गैर कानूनी रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करते समय गिरफ्तार किया। 13 सितंबर, 2023 को सीमा चौकी सिंगामोरा के जवानों ने तीन अलग–अलग घटनाओं में अपनी जिम्मेवारी के इलाके से 38 बांग्लादेशी व भारतीय घुसपैठियों को गैर कानूनी तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश करते दबोचा। पकड़े गए व्यक्तियों में 20 महिलाएं, 04 बच्चे और 4 पुरुष बांग्लादेशी नागरिक हैं तथा संदिग्ध भारतीय नागरिकों में 06 महिलाएं, 03 बच्चे और 1 पुरुष शामिल है। पकड़े गए घुसपैठिए महाराष्ट्र, झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न गांवों और शहरों में रह रहे थे, जबकि बांग्लादेशी नागरिक बग़ैरहट, बारीसल, फिरोजपुर, खुलना, जेसोर, गाजीपुर और गोपालगंज जिलों के रहने वाले हैं। इसी के साथ एक और घटना में 68वीं वाहिनी की सीमा चौकी रनघाट के जवानों ने दो घटनाओं में 7 घुसपैठियों को गैर कानूनी तरीके से भारत–बांग्लादेश सीमा पार करने के दौरान गिरफ्तार किया। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों में 3 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं तथा भारतीय नागरिकों में 2 पुरुष और 1 महिला दलाल शामिल है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक बारीसाल, मानिकगंज और जशोर जिलों के रहने वाले हैं तथा भारतीय दलाल सीमावर्ती गांव कुलिया और ओलडंगा, जिला उत्तर 24 परगना के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के बयानों से पता चला है कि बांग्लादेशी नागरिक बेहतर जीवनयापन और पैसे कमाने के इरादे से भारत के विभिन्न शहरों में आ रहे थे। इसके अलावा, भारतीय नागरिकों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बांग्लादेश जा रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशी और भारतीय नागरिकों को जब्त किए गए सामान के साथ पुलिस थाना बागदाह को सौंप दिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई पर भी उठ रहा सवाल

स्थानीय सूत्रों बताते हैं की बीएसएफ की कार्रवाई और सीमा पर सख्ती बरत रहै और घुसपैठियों पर कार्रवाई भी की जा रही हैं। बावजूद इसके पुलिस घुसपैठियों पर कोई ठोस कार्यवाही करने करने के कारण अवैध घुसपैठ पर पाबंदी नहीं लग रही है। इसलिए घुसपैठ पर रोकने क लिये बंगाल पुलिस को भी बहुत सतर्क और निष्पक्ष कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआईजी सह जन संपर्क अधिकारी ए के आर्य, डीआईजी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल सीमा पर गैर कानूनी आवागमन को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। जिसके चलते इस प्रकार के अपराधों में लिप्त लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और बीएसएफ लगातार ऐसे अपराधों में शामिल दलालों को पकड़कर पुलिस को सौंप रही है। अधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि सीमा सुरक्षा बल किसी भी सूरत में अपने इलाके से इस तरह की घुसपैठ नहीं होने देगी।