बीएसएफ ने सीमा पर ट्रक चालक को 5 लाख के मोबाइल की तस्करी करते पकड़ा
ट्रक के केबिन में छुपाकर ले जा रहा था 50 एंड्रॉयड मोबाइल
न्यूज भारत, मालदा: दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी महादीपुर, 70वीं वाहिनी के जवानों ने सीमा पर विभिन्न कंपनियों के 50 एंड्रॉयड मोबाइल फोन की तस्करी करते एक ट्रक चालक को पकड़ा। जब्त मोबाइलों की अनुमानित कीमत 5,16,000/- रुपये है। तस्कर ये मोबाइल भारत से बांग्लादेश में पार करने की फिराक में थे।
विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा चौकी महादीपुर के जवानों ने आईसीपी महादिपुर पर एक संदिग्ध ट्रक (रजि. न. यूपी 83 टी 0654) को रूकवाया जोकि भारत से बांग्लादेश जा रहा था। जवानों ने ट्रक को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो ट्रक के केबिन से 50 मोबाइल फोन बरामद किए। पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान आजाद अली (38 वर्ष), गांव मिस्त्रीपरा, थाना कालियाचक, जिला मालदा के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने बताया की ये मोबाइल उसने अपने साथी रशीद, गांव 16 माइल, जिला मालदा से प्राप्त किए थे। इसके बाद बांग्लादेश पहुंचकर ये मोबाइल वह आईसीपी सोनामस्जिद के पास किसी अनजान तस्कर को सौंपने वाला था। लेकिन बीएसएफ जवानों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पकड़े गए ट्रक चालक और जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए थाना इंग्लिश बाजार, मालदा को सौंप दिया गया।
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआईजी सह प्रवक्ता ए के आर्य, डीआईजी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि बीएसएफ के जवान अपने जिम्मेदारी के क्षेत्र से तस्करी रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और वे किसी भी सूरत में अपने इलाके से तस्करी नहीं होने देंगे।