शरीर मे छुपाकर लाते हुये महिला प्रहरियों ने मौके पर पकड़ा
न्यूज भारत, उत्तर 24 परगना: दक्षिण बंगाल सीमा के अंतर्गत आईसीपी पेट्रापोल, 145वीं वाहिनी की महिला जवानों ने एक महिला तस्कर को 781.86 ग्राम सोने के पेस्ट के साथ पकड़ा जोकि उसने अपने शरीर के निचले हिस्से में निजी स्थान में छुपा रखा था। महिला ये सोना बांग्लादेश से भारत में लाने की कोशिश कर रही थी। जब्त सोने की अनुमानित कीमत 46,55,976 रुपये है। आईसीपी पेट्रापोल पर यात्री टर्मिनल से भारत–बांग्लादेश आने–जाने वाले यात्रियों की नियमित जांच के दौरान बीएसएफ महिला प्रहरियों ने एक संदिग्ध महिला यात्री को रोका जो बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर रही थी। महिला जवानों ने हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएचएमडी) से उसकी तलाशी की तो मशीन से महिला यात्री के शरीर में धातु पदार्थ की मौजूदगी का संकेत मिला। इसके बाद महिला जवान, यात्री को गहन तलाशी के लिए महिला तलाशी घेरे में लेकर गईं। तलाशी के दौरान, महिला यात्री के निजी पार्ट में इन्सुलेशन टेप से लिपटा एक ड्रम के आकार का सोने का पेस्ट मिला। इसके अलावा, गहन तलाशी के दौरान महिला यात्री के लगेज से 02 ड्रम के आकार के सोने के पेस्ट और मिले। जवानों ने महिला यात्री को सोने समेत गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए सीमा चौकी लेकर आए। पूछताछ के दौरान उसने अपनी पहचान भारतीय नागरिक के रूप में बताई। महिला यात्री 203 डी/2 सी विंग रानी प्लाजा, शमशुद्दीन नगर, जरी मारी कुर्ला अंधेरी रोड, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत की रहने वाली है। महिला ने बताया की वह दुबई और कतर से कपड़ों का कारोबार करती है। फिलहाल उसका कारोबार बांग्लादेश में चल रहा है। महिला ने बताया की जब वह बांग्लादेश से भारत आ रही थी तो बेनापोल में अज्ञात व्यक्ति अरशद, निवासी बेनापोल ने उससे संपर्क किया। अरशद ने महिला को इंसुलेशन टेप में लपेटकर तीन सोने के पेस्ट जोकि ड्रम के आकार से बने हुए थे, ले जाने के लिए कहा। इस काम को अंजाम देने के लिए उसने महिला को 10,000/- रुपये देने की पेशकश की। महिला इस काम के लिए राजी हो गई और उसने सोने को छुपा लिया। भारत में आकर ये सोना वह पेट्रापोल में एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपने वाली थी। लेकिन भारत में पहुंचने पर बीएसएफ तलाशी स्थल पर महिला जवानों ने सोने का पता लगाया और उसे पकड़ लिया। पकड़ी गई महिला तस्कर को जब्त सोने के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम ऑफिस पेट्रापोल को सौंप दिया गया है। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआईजी सह जन संपर्क अधिकारी ए के आर्य, डीआईजी ने जवानों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। अधिकारी ने कहा कि सोने के तस्कर बार–बार तस्करी करने की कोशिश करते हैं लेकिन बीएसएफ जवान उनके मंसूबों को मौके पर ही नेस्तनाबूद कर देते हैं। वो सीमा पर रहने वाले लोगों से आह्वान करते हैं की उनके संज्ञान में सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिलती है तो वे बीएसएफ की *सीमा साथी हेल्प लाइन न. 14419* पर इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण बंगाल सीमांत ने एक अन्य न. *9903472227* भी जारी किया जिस पर सोने की तस्करी से संबंधित व्हाप्ट्स संदेश या वाइस संदेश भी भेज सकते हैं। पुख्ता सूचना देने वाले को उचित इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।