बीएसएफ ने सीमा पर 325 किलो एलिस मछली के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

न्यूज भारत, मुर्शिदाबाद:दक्षिण बंगाल सीमांत बीएसएफ के अंतर्गत सीमा चौकी फर्जीपारा, Adhoc–SB IX वाहिनी के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर 325 किलोग्राम एलिश मछली जब्त की है। जब्त एलिस मछली की भारतीय बाजार में अनुमानित कीमत 5,20,000 रुपए है। तस्कर मछली की इस बड़ी खेप को बांग्लादेश से भारत लाने की फिराक में थे। प्रथम घटना में 09 सितंबर, 2023 को जवानों को बीएसएफ की खुफिया शाखा से सूचना मिली की कुछ तस्कर सीमा चौकी फर्जीपारा के इलाके से तस्करी को अंजाम दे सकते हैं। इस इनपुट पर सीमा चौकी फर्जीपारा के जवान और अधिक सतर्क हो गए। दोपहर लगभग 1500 बजे, जवानों को अपने इलाके में कुछ संदिग्ध गतिविधि का अंदाजा हुआ। जवानों ने देखा एक तस्कर बांग्लादेश की तरफ पटसन के बंडल के साथ मातभंगा नदी को पार करने की कोशिश कर रहा था। जवानों ने तुरंत इंजन बोट से तस्कर का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। तत्पश्चात, जवानों ने पटसन के बंडल को खोला तो उसमें 290 किलोग्राम एलिस मछली प्राप्त हुईं। पकड़े गए तस्कर की पहचान निताई मंडल, पिता स्व. सुरेन मंडल, गांव टालटोली, जिला मुर्शिदाबाद के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया की ये मछली वह सीमा पार करके बपन मंडल, पिता वोल्टू, गांव टालटोली, जिला मुर्शिदाबाद को सौंपने वाला था। इस काम के लिए उसे कुछ पैसे मिलने थे। लेकिन बीएसएफ ने उसे पहले ही पकड़ लिया। उधर एक और अन्य घटना में सीमा चौकी फर्जीपारा, Adhoc–SB IX वाहिनी के जवानों ने अपनी जिम्मेवारी के इलाके से 35 किलोग्राम एलिस मछली जब्त की। पकड़े गए तस्कर को जब्त सामान के साथ कस्टम विभाग जालंगी को सौंप दिया गया। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआईजी सह जन संपर्क अधिकारी ए के आर्य ने बताया की सीमा सुरक्षा बल के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हमेशा मुस्तैदी से ड्यूटी करते हैं और उनकी नजरों से तस्करों की कोई भी हरकत नहीं छुप सकती। आगे उन्होंने कहा की तस्कर नये–नये तरीकों से तस्करी करने की कोशिश करते हैं लेकिन बीएसएफ के तेज तर्रार जवान उनके प्रयासों को विफल कर देते हैं।