बीएसएफ ने 7 लाख के चांदी के आभूषणों के साथ तस्कर को दबोचा
न्यूज भारत, उत्तर 24 परगना:
दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत बीएसएफ जवानों ने तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 12.550 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ एक तस्कर को पकड़ा। जब्त किए गए चांदी के आभूषणों कि अनुमानित कीमत 7,18,362 रूपये है। तस्कर ये आभूषण भारत से बांग्लादेश में पार करने कि फिराक में था।
दरअसल 09 सितंबर, 2023 को पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सीमा चौकी हाकिमपुर के जवानों ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका जोकि गांव स्वरूप्धा से गांव हाकिमपुर की तरफ जा रहा था। जवानों ने उसे रोककर बाइक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बाइक के फ्यूल टैंक के पास बने सुराख (कैविटी) से 11 बंडल प्राप्त हुए। बंडलों को खोला तो उनमें 12.550 किलोग्राम चांदी के आभूषण निकले। जवानों ने चांदी को जब्त कर लिया और तस्कर को पूछताछ के लिए सीमा चौकी लेकर आए। पकड़े गए तस्कर की पहचान नाजिम हुसैन सरदार, पिता, स्व. अब्दुल अलीम सरदार, गांव स्वरूप्धा, जिला उत्तर 24 परगना के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया की जब्त मोटरसाइकिल और चांदी के आभूषण उसने गांव बिठारी के रहने वाले मुन्ना सरदार से स्वरूप्धा बाजार में प्राप्त किए थे। आगे उसने बताया की बीएसएफ की चेक पोस्ट को पार करके ये सामान वह मुन्ना सरदार को ही सौंपने वाला था। इस काम के लिए उसे 500 रूपये मिलने थे लेकिन बीएसएफ जवानों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पकड़े तस्कर और जब्त चांदी के आभूषणों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु कस्टम ऑफिस तेंतुलिया को सौंपा गया है।
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआईजी सह प्रवक्ता ए के आर्य ने जवानों की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि तस्करों के नापाक इरादों को अंजाम देने से रोकने के लिए तस्करी के सभी संभावित मार्गों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास तस्करी से संबंधित जानकारी देने के लिए शानदार टीम भी मौजूद है जो सीमावर्ती इलाके मे होने वाली संभावित आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखती है।