बीएसएफ ने सीमा पर 46 लाख के 6 सोने के बिस्कुट किए जब्त

न्यूज भारत, उत्तर 24 परगना दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत, सीमा चौकी तराली, 112वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने अपनी जिम्मेवारी के इलाके से कुल 06 सोने के बिस्कुट जब्त किये। जब्त सोने का वजन 745 ग्राम है और जिसकी अनुमानित कीमत 45,41,743/- रूपये है। तस्कर इस सोने को बांग्लादेश से भारत में लाने की कोशिश कर रहा था। दरअसल, 04 सितंबर को सीमा चौकी तराली के जवानों को पुख्ता मिली खबर मिली की उनके इलाके से सोने की तस्करी होने वाली है। जवानों ने सुबह 0755 बजे, एक संदिग्ध व्यक्ति को सीमा के नजदीक देखा। जवानों ने उसका पीछा किया तो वह भागने लगा। तस्कर ने भागते समय कुछ सामान वहीं फेंक दिया। चूंकि, घटना के समय तेज बारिश भी हो रही थी। जवानों ने इलाके की गहन छानबीन की लेकिन तेज बारिश और दलदली इलाका होने की वजह से मौके से कुछ भी नहीं मिल सका। तत्पश्चात, इलाके के घेराबंदी करके उस विशेष जगह की सुरक्षा बढ़ा दी गई। अगले दिन, 05 सितंबर को सुबह उसी इलाके की नए सिरे से गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जवानों को काली टेप से लपेटा हुआ एक पैकेट मिला जिसमें 06 सोने के बिस्कुट थे। जवानों ने सोने को जब्त कर लिया और सीमा चौकी लेकर आए। आसपास में पूछताछ के दौरान भागने वाले तस्कर की पहचान अजीजुल फकीर, पिता नूर इस्लाम फकीर, गांव तराली, जिला उत्तर 24 परगना के रूप में हुई है। जब्त किए गए सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय, टेंटुलिया को सौंप दिया गया है। बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के जन संपर्क अधिकारी डीआईजी ऐ के आर्य, ने जवानों की इस उपलब्धि पर खुशी जतायी है। उन्होंने कहा कि तस्करों की हर नापाक हरकतों पर बीएसएफ ने शिकंजा कस दिया है। वो सीमा पर रहने वाले लोगों से आह्वान करते हैं की उनके संज्ञान में सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिलती है तो वे बीएसएफ की *सीमा साथी हेल्प लाइन न. 14419* पर इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण बंगाल सीमांत ने एक अन्य न. *9903472227* भी जारी किया जिस पर सोने की तस्करी से संबंधित व्हाप्ट्स संदेश या वाइस संदेश भी भेज सकते हैं। पुख्ता सूचना देने वाले को उचित इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।