बीएसएफ ने सोने की तस्करी को किया विफल, 28.50 लाख के सोने के साथ महिला तस्कर को किया गिरफ्तार
न्यूज भारत, मुर्शिदाबाद
दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी फर्जीपाड़ा, Adhoc SB–IX वाहिनी के जवानों ने तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए सीमा पर 4 सोने के बिस्कुटों के साथ एक महिला तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जब्त सोने का वजन 466.500 ग्राम तथा अनुमानित कीमत 28,54,980 रुपए है।
बीएसएफ की खुफिया शाखा ने सीमा चौकी फर्जीपाड़ा के पोस्ट कमांडर को सीमा चौकी फर्जीपारा के इलाके से सोने की तस्करी की सटीक सूचना दी। सूचना मिलते ही जवानों ने इलाके में मोर्चाबंदी कर दी। लगभग 1605, बजे ड्यूटी पर तैनात जवानों ने देखा की एक महिला हाथ में बैग लेकर गांव मुस्लिमपारा से गांव फर्जीपारा की तरफ जा रही थी। जवानों को महिला पर शक हुआ तो महिला जवान ने महिला को रोका और उसके बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान महिला तस्कर के बैग से 04 सोने के बिस्कुट बरामद हुए।
गिरफ्तार महिला तस्कर की पहचान उत्तरा बेवा, उम्र 40 वर्ष, पति स्वर्गीय अक्कच शेख, गांव उदयनगर चर कॉलोनी (मुस्लिमपारा), पोस्ट जालांगी, जिला मुर्शिदाबाद के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान महिला तस्कर ने बताया कि सोने के ये बिस्कुट उसे, उसी के गांव के रहने वाले मिराजुल मंडल, पिता एजादुल मंडल ने दिए थे। सीमा पार करके सोने के बिस्कुट वह मिराजुल मंडल को फिर से सौंपने वाली थी। इस काम के लिए उसे 500 रूपये भी मिलने थे। लेकिन इस नापाक कोशिश में वह बीएसएफ की महिला जवानों के हत्थे चढ़ गई।
जब्त सोने के बिस्किटों को गिरफ्तार तस्कर के साथ अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम ऑफिस करीमपुर को सौंप दिया गया है।
सीमा सुरक्षा बल, सीमा पर रहने वाले लोगों से आह्वान करती है की उनके संज्ञान में सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिलती है तो वे बीएसएफ के सीमा साथी हेल्प लाइन न. 14419 पर इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण बंगाल सीमांत ने एक अन्य न. 9903472227 भी जारी किया जिस पर सोने की तस्करी से संबंधित व्हाप्ट्स संदेश या वाइस संदेश भी भेज सकते हैं। पुख्ता सूचना देने वाले को उचित इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।