बीएसएफ ने 1.20 करोड़ के 16 सोने के बिस्कुटों के साथ तस्कर को किया गिरफतार

बर्तन में छिपाकर ला रहा था तस्कर सोने के बिस्कुट जिला नदिया बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी महिंद्रा, 8वीं वाहिनी के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर एक तस्कर को 16 सोने के बिस्कुटों के साथ पकड़ा। जब्त सोने का वजन 1989.180 ग्राम है और जिसका मूल्य 1,18,75,405 रूपये है। घटना नदिया जिले के गांव फतेहपुर से लगी सीमा के पास की है। दिनांक 1 सितंबर, 2023 को बीएसएफ के जवानों को सोने की तस्करी के बारे में विश्वसनीय खबर मिली। पुख्ता खबर मिलते ही जवान और अधिक सतर्क हो गए। तकरीबन 1120 बजे, जवानों ने तारबंदी से आगे खेती करने के बाद लौट रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली। जवानों को तलाशी के दौरान तस्कर के खाने के बर्तन में 16 सोने के बिस्कुट मिले। जवानों ने तस्कर को मौके पर ही दबोच लिया और आगे की पूछताछ के लिए सीमा चौकी लेकर आए। पकड़े गए तस्कर की पहचान मनोहर विश्वास, उम्र 52 वर्ष, पिता दौलत विश्वास, गांव फतेहपुर, पुलिस थाना हंसखली, जिला नदिया के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान तस्कर मनोहर विश्वास ने बताया कि एक दिन पहले उसी के गांव के रहने वाले हरु घोष ने उससे संपर्क किया था। हरु घोष ने उसे बांग्लादेश से सोना लाने के लिए राजी किया। आगे उसने बताया की आज सुबह वह तारबंदी से आगे स्थित अपने खेत में गया था। उसने बताया की बांग्लादेश के रहने वाले मधु मियां, गांव चपटला, पुलिस थाना महेशपुर ने उसे जीरो लाइन के पास 16 सोने के बिस्कुट सौंपे थे। इसके बाद उसने सोने के बिस्कुटों को अपने खाने के टिफिन में छिपा लिया। सोने की सफलतापूर्वक डिलीवरी होने पर हरु घोष से उसे 1 हजार रूपये मिलने थे लेकिन बीएसएफ जवानों ने उसे सीमा पार करते पकड़ लिया। पकड़े गए तस्कर को जब्त किए गए सोने के साथ कस्टम विभाग माजदिया को सौंप दिया गया। बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआईजी सह जन संपर्क अधिकारी ए के आर्य, ने जवानों की इस उपलब्धि पर खुशी जतायी है। उन्होंने कहा कि तस्करों की हर नापाक हरकतों पर बीएसएफ ने शिकंजा कस दिया है। अधिकारी ने तस्करों को सलाह दी है कि बचे हुए तस्कर, तस्करी का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में शामिल हो जाए, वरना किसी भी नापाक इरादे रखने वाले को बक्शा नहीं जाएगा। वो सीमा पर रहने वाले लोगों से आह्वान करते हैं की उनके संज्ञान में सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिलती है तो वे बीएसएफ की *सीमा साथी हेल्प लाइन न. 14419* पर इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण बंगाल सीमांत ने एक अन्य न. *9903472227* भी जारी किया जिस पर सोने की तस्करी से संबंधित व्हाप्ट्स संदेश या वाइस संदेश भी भेज सकते हैं। पुख्ता सूचना देने वाले को उचित इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।