न्यूज भारत नदिया दिनांक 30 अगस्त, 2023 को दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत आईसीपी गेदे, 32वीं वाहिनी के जवानों ने कोलकाता से ढाका, बांग्लादेश जा रही मैत्री एक्सप्रेस के यात्रियों को गेदे रेलवे स्टेशन पर रक्षा सूत्र बांधकर मिठाईयां वितरित की। सीमा प्रहरियों ने बांग्लादेशी यात्रियों के लिये अपने हाथों से लकड़ी की सामग्री का इस्तेमाल करके इको फ्रेंडली राखियाँ बनायी। अंकुर प्ले स्कूल के बच्चों ने रक्षाबंधन के संदेश वाले बैनर बनाए। ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो जवानों ने इंजन सहित सभी कोचों पर रक्षाबंधन के संदेश वाले बैनर्स चिपकाए। इसके उपरांत, सीमा प्रहरियों नें ट्रेन में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों के हाथों में राखियाँ बांधी जिस पर “हमारा बंधन बढ़ता रहे, बांग्लादेश के भाइयों और बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं” लिखा हुआ था। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया की यह आयोजन उनके लिए बड़ा ही अविस्मरणीय, सुखद और आनंददायक था। बांग्लादेशी महिला यात्रियों ने भी सीमा प्रहरियों और आर पी एफ के जवानों को राखी बांधी। इस कार्यक्रम के बाद जब ट्रेन बांग्लादेश के लिए रवाना हुई तो कई महिला यात्रियों की आँखें नम हो गई।
कृष्णानगर मार्केट में बीएसएफ जवानों को छात्राओं ने बांधी राखी
उधर, सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय, कृष्णानगर के जवानों ने कृष्णानगर मुख्य बाजार के पोस्ट ऑफिस चौक पर बिसप मोरे स्कूल की लगभग 40 छात्राओं से राखियां बंधवाई। इस मौके पर छात्राओं और सीमा प्रहरियों के चेहरों पर अत्यंत खुशी दिखाई दे रही थी। बीएसएफ दक्षिण बंगाल डीआईजी सह सीमांत के जन संपर्क अधिकारी ए के आर्य ने बताया की सीमा प्रहरी देश की सुरक्षा में तैनात रहकर भी सभी त्यौहारों और उत्सवों को आम नागरिकों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। आगे उन्होंने बताया की इस प्रकार के आयोजनों से बीएसएफ और आम नागरिकों के दिलो में एक दूसरे के प्रति मान सम्मान और भाईचारा ब