बीएसएफ ने सीमा पर 4.73 लाख के 32 एंड्रॉयड मोबाइल किया जब्त
न्यूज भारत,मालदा
दक्षिण बंगाल सीमांत, बीएसएफ के अंतर्गत सीमा चौकी नादिरखाना, 70वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर दिनांक 25 अगस्त, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विभिन्न ब्रांड के 32 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किये और जिनकी अनुमानित कीमत 4,73,000 रुपए है। ये मोबाइल तस्कर भारत से बांग्लादेश में पार करने की फिराक में थे।
दरअसल, ड्यूटी पर तैनात जवानों ने 01 तस्कर को तारबंदी की तरफ आते हुए देखा जोकि तारबंदी के ऊपर से कुछ सामान फेंकने की फिराक में था। यह देख जवानों ने तुरंत तस्कर को ललकारा और पीछा किया। तस्कर, जवानों को अपनी ओर आता देख मौके से भाग निकला। तत्पश्चात, इलाके की गहन तलाशी के दौरान जवानों ने मौके से विभिन्न ब्रांड के 32 मोबाइल जब्त किये।
जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये कस्टम विभाग, मालदा को सौंप दिया गया।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता श्री ए के आर्य, डीआईजी ने बताया की सीमा पर बीएसएफ जवान सदैव सतर्कता से अपनी ड्यूटी को अंजाम देते आ रहे हैं। बीएसएफ जवान सीमा पार तस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसके चलते तस्करों को हमेशा मुंह की खानी पड़ रही है।