बीएसएफ ने 69 लाख के 10 सोने के बिस्कुट के साथ तस्कर को दबोचा
न्यूज भारत , नदिया
दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी बैजनाथपुर, 86वीं वाहिनी के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 10 सोने के बिस्कुटों की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा। जब्त सोने के बिस्कुटों का वजन 11644.75 ग्राम है और जिसकी अनुमानित कीमत 69,06,967 रुपए है। तस्कर सोने के बिस्कुटों को बांग्लादेश से भारतीय सीमा में पार करने की फिराक में थे।
24 अगस्त, 2023 को बीएसएफ की खुफिया शाखा ने सीमा चौकी बैजनाथपुर के कंपनी कमांडर को सूचना दी कि कुछ तस्कर सीमा चौकी बैजनाथपुर के इलाके से सोने की तस्करी को अंजाम दे सकते हैं। सूचना प्राप्त होते ही कंपनी कमांडर ने तुरंत ही जवानों को आगाह किया और एक त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैयार की। लगभग 1140 बजे, कैंप ड्यूटी पर तैनात जवान को अपने जिम्मेवारी के इलाके में कुछ संदिग्ध गतिविधि का अंदेशा हुआ। जवान ने बांग्लादेश की तरफ से तस्करों द्वारा तारबंदी के ऊपर से कुछ सामान फेंकते हुए देखा। यह देख जवान तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़ा और तस्करों को ललकारा। जवान को अपनी तरफ आता देख तस्कर बांग्लादेश की तरफ भाग खड़े हुए। उसी समय एक तस्कर भारत की तरफ से उक्त सामान को उठाने के लिए आया। जवान ने तस्कर को मौके पर ही दबोच लिया। उसी समय कंपनी कमांडर भी त्वरित प्रतिक्रिया दल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल की सघन तलाशी करने पर मौके से 02 पैकट बरामद हुए जिन्हें खोलने पर 10 सोने के बिस्कुट बरामद हुए।
पकड़े गए तस्कर की पहचान रायेल मंडल (25 वर्ष), पिता अब्दुल मंडल, गांव बैजनाथपुर, थाना मरुतिया, जिला नदिया के रूप में हुई। पकड़े गए तस्कर को आगे की पूछताछ के लिए सीमा चौकी लेकर आए।
पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि ये सोने के बिस्कुट उसने एयरूल शेख, पिता सिराज शेख, गांव सोरतला, थाना गंगनी, जिला मेहरपुर, बांग्लादेश से प्राप्त किए थे। इसके बाद सोने के बिस्कुटों को वह उसी के गांव के रहने वाले उमर मंडल, पिता चांद मंडल को सौंपने वाला था।
पकड़े गए तस्कर को जब्त सोने के बिस्कुटों समेत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम ऑफिस करीमपुर को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआईजी एवं जन संपर्क अधिकारी ए के आर्य ने जवानों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। अधिकारी ने कहा कि सोने के तस्कर बार–बार तस्करी करने की कोशिश करते हैं लेकिन बीएसएफ जवान उनके मंसूबों को मौके पर ही नेस्तनाबूद कर देते हैं। वो सीमा पर रहने वाले लोगों से आह्वान करते हैं की उनके संज्ञान में सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिलती है तो वे बीएसएफ की *सीमा साथी हेल्प लाइन न. 14419* पर इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण बंगाल सीमांत ने एक अन्य न. *9903472227* भी जारी किया जिस पर सोने की तस्करी से संबंधित व्हाप्ट्स संदेश या वाइस संदेश भी भेज सकते हैं। पुख्ता सूचना देने वाले को उचित इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।