न्यूज भारत, गंगारामपुर( दक्षिण दिनाजपुर) : दक्षिण राजपूत जिले के बुनियादपुर पोरसभा के सफाई कर्मी के पिता का निधान आठ दिन पहले हो गया । इधर कोरोना संकट को लेकर चल रहे लाकडाउन के कारण व्यक्ति असहाय सा हो गया है। उसे किसी भी प्रकार के कार्य के लिए काफी कठिनार्इयों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सीखा सरकार ने कारण सफाई कर्मी की समस्या को देखते हुए बुनियादपुर पौरसभा दो नंबर वार्ड का रहने वाले झांटू पाहान जो बुनियादपुर पोरसभा में सफाई कर्मी के रूप में काम करता है। उसकी समस्या को देखते हुए महिला बीजेपी कार्यकार्ता से मदद मांगी। महिला बीजेपी कार्यकर्ता शिखा सरकार में श्राद्ध के लिए उसे धोती साड़ी सामान तथा नगद रुपए भी झंटू पहान को दिए ।
बिजली गिरने से मोबाइल फटा एक की मौत दो घायल ।
जानकारी के अनुसार कल देर साम तीन युवक बाइक पर सवार हो अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी बारिश होने के कारण एक घर के बरामदे में रुक गए साथ तभी जोरों से बिजली गरज कर उन तीनों पर आ पड़ी जिससे मृतक के पास रखा मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया । घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनो को ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां एक युवक तपन थाना क्षेत्र रामचंद्रपुर निवासी राजू मोला 22 वर्ष को चिकित्सक ने मृत घोषित किया। जबिक दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।