बीएसएफ ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत सीमा पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

न्यूज़ भारत, उत्तर 24 परगना: दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 107वीं वाहिनी की सीमा चौकी बाजिदपुर के जवानों ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सीमा चौकी बाजिदपुर में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।चिकित्सा शिविर में बाजिदपुर, कुरुलिया, मेहरानी और आसपास गांवों के लगभग 200 लोगों की चिकित्सा जांच करने के बाद उनको मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गयी। जवानों ने इस शिविर के माध्यम से लोगों को साफ–सफाई और बदलते मौसम के प्रति विशेष ध्यान देने संबंधी निर्देश भी दिये। सीमावासियों में इस चिकित्सा शिविर के प्रति काफी उत्साह देखा गया तथा उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के इस नेक कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की बीएसएफ इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करता रहता है जिससे जरूरतमंद और बीमार लोगों को इसका पूरा लाभ मिलता है।   बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआईजी  जन संपर्क अधिकारी ए के आर्य, ने बताया कि इन शिविरों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सीमावासियों के दिलों में सीमा सुरक्षा बल के प्रति विश्वास, सहयोग और आपसी तालमेल को और अधिक मजूबत करना है जोकि राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बेहद आवश्यक है।