देशभक्ति के गीतों सराबोर हुई गोरखपुर की शाम
न्यूज भारत, गोरखपुर: मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया भाई एवं राजकीय बौद्ध संग्रहालय की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को देश प्रेम में रंग में सराबोर कर दिया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहजानंद राय क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं यशवंत सिंह राठौड़ उपनिदेशक बौद्ध संग्रहालय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्चात ध्रुव श्रीवास्तव ने पौधा देकर एवं रूप कुमार बनर्जी ने तिरंगा पट्टिका ओढ़ाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया, सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ भारत वंदना सुंदर सुभूमि भैया भारत के देशवा से हुई। जिसको स्वर दिया अंजना लाल, अनीता सिंह,अविका श्रीवास्तव ,अर्पिता सिंह, स्वीटी सिंह,पवन कुमार एवं अभि मिश्रा ने , हृदया त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया सारिका राय के संयोजन में प्रस्तुत देश भक्ति समूह नृत्य पर सभी मंत्रमुग्ध हो गए , सुप्रसिद्ध लोक गायिका अनन्या सिंह ने भोजपुरी देश भक्ति कजरी अरे रामा फहरे तिरंगा गगनवा प्रस्तुत कर शमा बांध दिया , संदीप पांडे के निर्देशन में बच्चो द्वारा प्रस्तुत देश गीत पर सभी मुग्ध हो गए।कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडे ने किया । सांस्कृतिक संध्या का समापन सभी कलाकारों ने राकेश श्रीवास्तव के साथ समवेत स्वर में प्रस्तुत किया मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती ......जिस पर उपस्थित श्रोता दर्शकों ने तालिया बजाकर और तिरंगा लहरा कर साथ दिया,इस अवसर पर राहुल श्रीवास्तव , डा सुरेश , राकेश मोहन, अफरोज आलम, शिवेश चतुर्वेदी , मिन्नत अरविंद चंद , संजय राव सहित तमाम लोग उपस्थित थे
आभार ज्ञापन यशवंत राठौर ने किया मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया भाई एवं राजकीय बौद्ध संग्रहालय की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को देश प्रेम में रंग में सराबोर कर दिया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहजानंद राय क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं यशवंत सिंह राठौड़ उपनिदेशक बौद्ध संग्रहालय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्चात ध्रुव श्रीवास्तव ने पौधा देकर एवं रूप कुमार बनर्जी ने तिरंगा पट्टिका ओढ़ाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया, सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ भारत वंदना सुंदर सुभूमि भैया भारत के देशवा से हुई, जिसको स्वर दिया अंजना लाल, अनीता सिंह,अविका श्रीवास्तव ,अर्पिता सिंह, स्वीटी सिंह,पवन कुमार एवं अभि मिश्रा ने , हृदया त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया सारिका राय के संयोजन में प्रस्तुत देश भक्ति समूह नृत्य पर सभी मंत्रमुग्ध हो गए , सुप्रसिद्ध लोक गायिका अनन्या सिंह ने भोजपुरी देश भक्ति कजरी अरे रामा फहरे तिरंगा गगनवा प्रस्तुत कर शमा बांध दिया , संदीप पांडे के निर्देशन में बच्चो द्वारा प्रस्तुत देश गीत पर सभी मुग्ध हो गए।कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडे ने किया । सांस्कृतिक संध्या का समापन सभी कलाकारों ने राकेश श्रीवास्तव के साथ समवेत स्वर में प्रस्तुत किया मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती ......जिस पर उपस्थित श्रोता दर्शकों ने तालिया बजाकर और तिरंगा लहरा कर साथ दिया,इस अवसर पर राहुल श्रीवास्तव , डा सुरेश , राकेश मोहन, अफरोज आलम, शिवेश चतुर्वेदी , मिन्नत अरविंद चंद , संजय राव सहित तमाम लोग उपस्थित थे
आभार ज्ञापन यशवंत राठौर ने किया