बीएसएफ ने सीमा पर 70 लाख के जाली नोट किया जब्त

न्यूज भारत, मुर्शिदाबाद: क्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी लवनगोला, 35 वीं वाहिनी के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर शानदार चौकसी का परिचय देते हुए 70,000 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा जब्त की। उल्लेखनीय है कि, ड्यूटी पर तैनात जवानों को पुख्ता खबर मिली की उनके इलाके से भारतीय जाली नोटों की तस्करी होने वाली है। तत्पश्चात, जवानों ने अपने इलाके में एक सर्च अभियान चलाया। तलाशी के दौरान जवानों ने गांव के नजदीक एक लावारिस बाइक को खड़ा देखा। जवानों ने पास जाकर मोटरसाइकिल की गहन तलाशी की तो उसकी सीट के नीचे से 70,000 रूपये भारतीय जाली मुद्रा प्राप्त हुई। 35 नोट (₹2000) भारतीय जाली मुद्रा प्राप्त हुई। जब्त भारतीय जाली मुद्रा को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये पुलिस थाना लवनगोला को सौंप दिया गया। बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के जन संपर्क अधिकारी श्री ए के आर्य, डीआईजी ने बताया की तस्कर आए दिन विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित सामानों की तस्करी करने की कोशिश करते रहते हैं लेकिन बीएसएफ जवान उनके नापाक इरादों को धराशाही करते आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा की तस्कर भोले भाले लोगों को मामूली रकम का लालच देकर इस प्रकार की तस्करी में शामिल कर लेते हैं।