बीएसएफ ने आईसीपी पर 05 सोने की बिस्कुट के साथ तस्कर को हिरासत में लिया
न्यूज भारत, उत्तर 24 परगना: दक्षिण बंगाल सीमांत (बीएसएफ) के तहत आईसीपी पेट्रापोल, 145 वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने एक तस्कर को 5 सोने की बिस्कुटों के साथ पकड़ कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि *सीमा सख्त और तस्कर पस्त*। जब्त सोने का वजन 582.19 ग्राम है और जिसकी कीमत 35,47,728 रुपए आंकी गई है। तस्कर सोने के इन बिस्कुटों को बीएसएफ जवानों को चकमा देकर बांग्लादेश से वापस भारत आ रहे खाली ट्रक के कैबिन मे छुपा कर लाने की फिराक में था।
उल्लेखनीय है कि, दिनांक 09 अगस्त, 2023 को प्राप्त पुख्ता खबर के आधार पर आईसीपी पेट्रापोल के जवानों ने वाहन चेकिंग के दौरान रात्री 1240 बजे, बेनापोल (बांग्लादेश) में निर्यात का माल छोड़कर वापस भारत लौट रहे एक संदिग्ध ट्रक (रजि. न. WB–23 C 1679) को आईसीपी पेट्रापोल पर तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान, जवानों को ट्रक के केबिन के अंदर हेल्पर सीट के पीछे से कार्बन पेपर में लिपटा एक पैकेट मिला। पैकेट खोलने पर 05 सोने के बिस्कुट बरामद हुए। जब्त किए गए सोने के बिस्कुट तथा ट्रक की कुल कीमत 37,17,728/- रुपए आंकी गई। तत्पश्चात, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शीघ्र ही सोने के बिस्कुटों तथा ट्रक को जब्त कर लिया तथा ट्रक चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान निसार मण्डल, पिता इस्लाम मण्डल, ग्राम जोयपुर, थाना बनगाँव, जिला उत्तर 24 परगना के रूप में हुई है।
प्रारम्भिक पूछताछ में निसार मण्डल ने बताया कि वह स्थायी तौर पर जोयपुर (बनगाँव) में रहता है। उसने बताया कि वह ट्रक चालक के रूप में काम करता है और नियमित रूप से निर्यात का सामान लेकर बांग्लादेश जाता है। आज वह खाली ट्रक लेकर बांग्लादेश से भारत आ रहा था तभी शाम लगभग 1910 बजे, बेनापोल निवासी, बीमान नाम के एक युवक ने उससे सम्पर्क किया तथा उसे एक पैकेट दिया और कहा कि यह पैकेट भारत में जाकर हरिदासपुर ब्रिज के पास एक व्यक्ति को सौंपना है। इसके बाद उसने वह पैकेट केबिन में रख लिया। आगे उसने बताया कि जब वह वापस भारत लौट रहा था तो आईसीपी पेट्रापोल के मेन गेट के पास पहुंचने पर वाहन चेकिंग के दौरान बीएसएफ ने उसे पैकेट के साथ पकड़ लिया। आगे उसने बताया कि इस काम के लिये उसे 2,000/- रुपये मिलने थे।
पकड़े गए तस्कर को जब्त किए गए सोने के साथ आगे कि कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम ऑफिस पेट्रापोल को सौंप दिया गया है।
*तस्करी का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में हो जाए शामिल: जन संपर्क अधिकारी*
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के जन संपर्क अधिकारी श्री ए के आर्य, डीआईजी ने जवानों की इस उपलब्धि पर खुशी जतायी है। उन्होंने कहा कि तस्करों की हर नापाक हरकतों पर बीएसएफ ने शिकंजा कस दिया है। अधिकारी ने तस्करों को सलाह दी है कि बचे हुए तस्कर, तस्करी का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में शामिल हो जाए, वरना किसी भी नापाक इरादे रखने वाले को बक्शा नहीं जाएगा। वो सीमा पर रहने वाले लोगों से आह्वान करते हैं की उनके संज्ञान में सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिलती है तो वे बीएसएफ की *सीमा साथी हेल्प लाइन न. 14419* पर इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण बंगाल सीमांत ने एक अन्य न. *9903472227* भी जारी किया जिस पर सोने की तस्करी से संबंधित व्हाप्ट्स संदेश या वाइस संदेश भी भेज सकते हैं। पुख्ता सूचना देने वाले को उचित इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।