सीमा पार से घुसपैठ रोकने को हो 24 घंटे कडी निगरानी : सोनाली मिश्रा

तीन दिवसीय दौरे पर बीएसएफ एडीजी सोनाली मिश्रा पहुंची उत्तर बंगाल फ्रंटियर, किया क्षेत्र का भ्रमण न्यूज भारत, सिलीगुड़ी: सीमा सुरक्षा बल की एडीजी सोनाली मिश्रा अपने 3 दिन आधिकारिक दौरे पर मंगलवार को बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय पहुंची। यहां पर उनका स्वागत महानिरीक्षक दीपक एस डोमोर और अधिकारियों ने किया। इसके बाद उन्होंने गार्ड आफ आनर का निरीक्षण किया। एडीजी ने अधिकारियों के साथ सीमा की सुरक्षा को लेकर एक बैठक किया। जिसमें अधिकारियों को सीमा पार से हो रही घुसपैठ और तस्करी रोकने का निर्देश दिया। इसके बाद, उत्तर बंगाल फ्रंटियर कै महानिरीक्षक दीपक एम डामोर भारत-बांग्लादेश सीमा पर उभरती चुनौतियों और उनसे निपटने की रणनीति पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। एडीजी (पूर्वी कमान) ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर के वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारियों के साथ परिचालन के साथ-साथ प्रशासनिक मामलों पर चर्चा की और बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद, एडीजी (पूर्वी कमान) ने कुछ महत्वपूर्ण परिचालन निर्देश जारी किए और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारीगणों के साथ बातचीत के दौरान तस्करी और घुसपैठ के अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के राष्ट्रविरोधी तत्वों के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर 24×7 कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। एडीजी (पूर्वी कमान) ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सीमा प्रहरियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। इसके अलावा, एडीजी (पूर्वी कमान) ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 176 बटालियन बीएसएफ के बीओपी बनेश्वरजोत और बीओपी महानंदा के बिना बाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया। सीमा पर उनकी यात्रा के दौरान, बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारीगण भी उनके साथ मौजूद रहे।