बीएसएफ ने मानव तस्करी रोकने के लिए सीमा क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम
न्यूज भारत, नदिया: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय सीमा की रखवाली कर रहा है बल्कि सीमा पर हो रहे अपराधों और कुरीतियों पर अंकुश लगाने के लिए समय–समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इसी सिलसिले में दिनांक 31 जुलाई, 2023 को दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 08 वीं वाहिनी और Adhoc V वाहिनी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने प्लान इंडिया एनजीओ, श्रीमा महिला समिति और चाइल्ड लाइन एनजीओ के साथ मिलकर जूनियर हाई स्कूल (भातगाछी) और गांव फतेहपुर में मानव तस्करी की रोकथाम और अन्य अपराधों से संबंधित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस जागरुकता कार्यक्रम में बीएसएफ की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने छात्रों को मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल शोषण, बाल श्रम, लैंगिक भेदभाव, सोशल मीडिया का गलत तरीके से इस्तेमाल करना और शिक्षा के महत्व इत्यादि विषयों पर जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम में 300 ग्रामीणों और छात्रों ने भाग लिया।
ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बीएसएफ का आभार व्यक्त किया और जवानों से भविष्य में भी इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया।
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता श्री ए के आर्य, डीआईजी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सीमावर्ती आबादी और बीएसएफ के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए समय–समय पर आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने के लिए अच्छी शिक्षा देने की आवश्यकता है।