बीएसएफ जवानों ने सीमा पर 2.28 लाख के एंड्रॉयड मोबाइल किया जब्त
न्यूज भारत, मालदा: दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी सासनी, 70 वीं वाहिनी के जवानों ने सीमा पर विभिन्न कंपनियों के 17 मोबाइल जब्त किए। जब्त मोबाइलों की अनुमानित कीमत 2,28,000 रुपये है। तस्कर ये मोबाइल भारत से बांग्लादेश में पार करने की फिराक में थे।
विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा चौकी सासनी के जवानों ने एक विशेष एंबुश लगाया। एंबुश पार्टी ने देखा की 02–03 तस्कर बैगों के साथ सीमा की तरफ बढ़ रहे थे। उसी समय जवानों ने तस्करों को रुकने के लिए कहा लेकिन जवानों को देखकर तस्कर घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गए। जवानों ने मौके पर पहुंचकर जब इलाके की गहन तलाशी ली तो वहां से उक्त मोबाइल फोन बरामद किए।
जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय कालियाचक, मालदा को सौंप दिया गया।
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता श्री ए के आर्य, डीआईजी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि बीएसएफ के जवान अपने जिम्मेदारी के क्षेत्र से तस्करी रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।