न्यूज भारत, सोनादा(दार्जिलिंग): 28 जुलाई शुक्रवार को सोनादा जॉनसन हट्टा में भाजपा बूथ सशक्तिकरण एवं विजयी प्रत्याशियों को धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां पार्टी के जिला अध्यक्ष कल्याण दीवान, पेम्बा रिम्पोर्चे, महासचिव सुजेंद्र राय, युवा मोर्चा भाजपा के जिला अध्यक्ष नीरज राय, सोनादा मंडल समिति के अध्यक्ष राम प्रधान, मंडल समिति के सदस्य और पंचायत समिति सदस्य डोमा शेरपा, वार्ड सदस्य छिमी शेरपा, धीरेन गुरंग और बागलो शामिल थे। काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सर्वप्रथम निर्वाचित सदस्यों का स्वागत एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके अलावा सोनामा क्षेत्र के 45 परिवारों ने भी भाजपा में आस्था रखते हुए स्वेच्छा से भाजपा के प्रति अपना समर्थन जताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष कल्याण दीवान, महामंत्री सुजेंद्र राय, नीरज राय, राम प्रधान आदि ने पार्टी का झंडा और डंडा देकर उनका पार्टी में स्वागत किया। सभा को कल्याण दीवान, पेम्बा रिम्पोर्चे व सुजेन्द्र राय आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम बीजेपी में गोरखा जाति की राजनीतिक उपलब्धि के लिए काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार और संसद हमारे मामले देने की जरूरत हैं। हमारे साथी भाई बंगाल से दोस्ती कर जाति की सुरक्षा की बात करते हैं। शहीद दिवस मनाया जाता है, लेकिन बंगाल हमारी जाति और पार्टी का बिल्कुल भी समर्थन नहीं है। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी गोरखाओं के राजनीतिक अधिकारों की बात करती है तो बंगाल हमें दुश्मन मानता है। इस प्रकार, बंगाल में कोई गणतंत्र नहीं है। पंचायत चुनाव में भी राज्य सरकार ने गणतंत्र की हत्या और लोगों की हत्या और हिंसा की है। जब तक बंगाल में टीएमसी की सरकार रहेगी बंगाल कभी शांत नहीं होगा. इसलिए हम चाहते हैं कि लोगों की सुरक्षा के लिए बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।' भाजपा की अपर सोनादा बूथ कमेटी सशक्तीकरण बैठक सभी की सहमति और लोकतांत्रिक तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है।