पेड़ लगाकर पृथ्वी को आग का गोला होने बचाएं: राकेश उपाध्याय
बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के परिसर में स्वर गुंजन द्वारा वृक्षारोपण किया गया
न्यूज भारत, गोरखपुर: वृक्षारोपण समारोह के अंर्तगत आज दिनाँक 27 जुलाई 23 को अपरान्ह 4 बजे राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर एवं सांस्कृतिक संस्था स्वर गुंजन के संयुक्त तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर स्वर गुंजन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक,सदस्य-संतकबीर अकादमी एवं अध्यक्ष-स्वर गुंजन एवं संरक्षक डॉक्टर जयशंकर पाण्डेय द्वारा नवागन्तुक उपनिदेशक यशवंत सिंह राठौर का साल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । आज के इस पुनीत कार्यक्रम में कुशीनगर बौद्ध संग्रहालय के प्रभारी अमित द्विवेदी, स्वर गुंजन की ओर से ओमकृष्ण उपाध्याय, लक्ष्मी पासवान, दिलीप निषाद,धनंजय उपाध्याय, ब्यास शर्मा,प्रतिमा देवी,शेष राम एवं गौतम मद्धेशिया उपस्थित रहे।
इस बाबत मशहूर गायक राकेश उपाध्याय ने बताया कि हम वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण का दंश झेल झेल रहे हैं। इसका एक इसका एकमात्र उपाय है पौधे लगाकर पर्यावरण बचाया जाए। उन्होंने कहा कि हम आज अगर पर्यावरण को लेकर जागरूक नहीं होंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ियां पर्यावरण प्रदूषण का दंश झेलेगी। जिसका खामियाजा हम सभी भुगतेंगे। इसलिए सभी से अनुरोध है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपकर धरती को आग का गोला होने से बचाएं।