बीएसएफ ने मानव तस्करी व बाल अपराध को खत्म करने के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम
न्यूज भारत, मालदा: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय सीमा की रखवाली कर रहा है बल्कि सीमा पर हो रहे अपराधों और कुरीतियों पर अंकुश लगाने के लिए समय–समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इसी सिलसिले में दिनांक 25 जुलाई, 2023 को 1400 बजे से 1530 बजे तक, दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 70वीं वाहिनी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और ‘शक्ति वाहिनी’ एनजीओ, मालदा ने एक साथ मिलकर जादूपुर आंचल हाई स्कूल (कमलाबाड़ी), मालदा में मानव तस्करी की रोकथाम और अन्य अपराधों से संबंधित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस जागरुकता कार्यक्रम में बीएसएफ की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने ग्रामीणों को मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल शोषण, बाल श्रम, लैंगिक भेदभाव, सोशल मीडिया का गलत तरीके से इस्तेमाल करना और शिक्षा के महत्व इत्यादि विषयों पर जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल के 25 शिक्षकों और 245 लड़कियों ने भाग लिया।
शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बीएसएफ का आभार व्यक्त किया और जवानों से भविष्य में भी इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया।
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता श्री ए के आर्य, डीआईजी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सीमावर्ती आबादी और बीएसएफ के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए समय–समय पर आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने के लिए अच्छी शिक्षा देने की आवश्यकता है।