“भाई” ने डा मनोज गौतम को दी विदाई
न्यूज़ भारत, गोरखपुर: गोरखपुर भोजपुरी एसोशिएशन ऑफ़ इंडिया भाई द्वारा बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक डा मनोज गौतम को होटल प्रगति इन में आज भावभीनी विदाई दी गई , कार्यक्रम की शुभारंभ अंजना लाल एवं अविका श्रीवास्तव ने भजन प्रस्तुत किया । डा मनोज गौतम ने कहा कहा कि गोरखपुर में मुझे काफ़ी यश और सम्मान मिला , यहाँ का कार्यकाल बहुत शानदार रहा है हमें बहुत कुछ सीखने को मिला और हमें गर्व है कि गोरखपुर वासियों ने इतने कम समय में अपना बना लिया और यह प्यार गोरखपुर के लोग ही कर सकते हैं, “भाई” संस्था द्वारा इस भव्य समारोह से मैं अभिभूत हूँ , भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राकेश श्रीवास्तव ने श्री मनोज गौतम के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की मनोज जी ने बौद्ध संग्रहालय को नई पहचान दी है साथ ही तमाम उदीयमान कलाकारों को मंच प्रदान किया है। भाई के संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव, पुष्पदंत जैन ,राकेश सारस्वत , सुभाष दुबे , सुधा मोदी एवं कनक हरि अग्रवाल द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा , मानपत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । समारोह का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया । कार्यक्रम में राकेश सारस्वत, आशीष श्रीवास्तव ,सुभाष चौधरी , राकेश मोहन, मोहित दुबे, अमर चन्द्र,काशी नरेश चौबे,शिवेश चतुर्वेदी,विजय शंकर विश्वकर्मा अंजना लाल,सुमित श्रीवास्तव,कनक हरि अग्रवाल, विजय श्रीवास्तव , नवीन पांडेय , राजेश चौहान , सारिका राय, रीता श्रीवास्तव , प्रमिला दुबे,डा चारू शाही,दीप्तिमान संस्कृति फ़ाउंडेशन से संदीप श्रीवास्तव सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन राकेश मोहन ने किया।