बीएसएफ ने 62.80 लाख के सोने के 09 बिस्कुटों समेत 02 तस्करों को दबोचा

न्यूज भारत, नदिया: दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 84 वीं वाहिनी के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए 02 तस्करों को 09 सोने के बिस्कुटों समेत पकड़ा। जब्त किए गए सोने का वजन 1049.39 ग्राम है और जिसकी अनुमानित कीमत 62,80,599 रूपये है। उल्लेखनीय है कि 84 वीं वाहिनी, महतपुर, के जवानों को खबर मिली कि नाजीपुर बस स्टैंड से 02 तस्कर सोने के साथ बस (रजि न. WB A1337) में चढ़े हैं और वे इस बस से कोलकाता जा रहे हैं। खबर मिलते ही बीएसएफ के 02 जवान भी बेताई बस स्टैंड से उस बस में बैठ लिए और तस्करों की पहचान कर उनकी निगरानी करने लगे। बस में बैठते ही जवानों ने तुरंत इसकी खबर वाहिनी मुख्यालय में दी। जैसे ही बस वाहिनी मुख्यालय के आगे पहुंची तो बीएसएफ का तलाशी दल वहां पहले से ही मौजूद था। जवानों ने बस को रूकवाया और दोनों तस्करों को बस से उतारकर वाहिनी मुख्यालय में लेकर गए। तत्पश्चात, जवानों ने तस्करों की गहन तलाशी ली तो उनके कब्जे से 09 सोने के बिस्कुट जब्त किए। ये बिस्कुट तस्करों ने पैंट के नीचे कमर में बांध रखे थे। पकड़े गए तस्करों की पहचान शाहजहां मंडल, नाजीपुर और अशिफुर अहमद मंडल, प्रतापनगर, जिला नदिया के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि ये सोने के बिस्कुट उन्होंने बपन मंडल और जैदुल शेख से प्राप्त किए थे। ये दोनों प्रतापनगर, जिला नदिया के रहने वाले हैं। इसके बाद ये सोना वे कोलकाता में नेताई नाम के व्यक्ति को सौंपने वाले थे। लेकिन बीएसएफ के जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पकड़े गए तस्करों और जब्त सोने को आगे कि कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय तेहट्टा को सौंपा गया। सीमा सुरक्षा बल, सीमा पर रहने वाले लोगों से आह्वान करती है की उनके संज्ञान में सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिलती है तो वे बीएसएफ के सीमा साथी हेल्प लाइन न. 14419 पर इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण बंगाल सीमांत ने एक अन्य न. 9903472227 भी जारी किया जिस पर सोने की तस्करी से संबंधित व्हाप्ट्स संदेश या वाइस संदेश भी भेज सकते हैं। पुख्ता सूचना देने वाले को उचित इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।