विकलांग बच्ची को कोशिश-एक नई पहल ने दिया व्हीलचेयर

न्यूज भारत
सिलीगुड़ीः सिलीगुड़ी में स्थापित संस्था कोशिश-एक नई पहल ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल पेश की है। ए‌क तरफ जहां महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों के बीच  उनकी जरूरतों को पूरा का प्रयास कर रही है। इसीक्रम में संस्‍था ने एक निसहाय बच्ची को व्हील चेयर देकर उसे घर बाहर निकलने का रास्ता बनाया है।
सामाजिक संस्था कोशिश-एक नई पहल ने बाघाजतिन कॉलोनी, वार्ड नंबर 2 के कुछ जरूरतमंद गर्भवती माताओं और बहनों के बीच होने वाले बच्चे एवं माताओं के उपयोग में आने वाली सामग्री वितरित किया। वहीं दूसरी ओर एक विकलांग बच्ची जो अपने पैरो पर खड़ी नहीं हो सकती थी उनको एक व्हील चेयर दिया गया जिसकी सहायता से वो कम से कम बाहर निकलकर थोड़ा बहुत घूम सके। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा रेखा रॉय सहित सभी सदस्य उपस्थित थे जिसमे राजलक्ष्मी गुप्ता, भवानी चौधरी, सरस्वती महतो, रेखा पॉल, शिवदेव गुप्ता प्रमुख थी। अध्यक्षा रेखा रॉय ने कहा कि हम लोग खुद ही व्यवस्‍था करके जरूरतमंदों के बीच जाते हैं और जितना हो सकता है उनकी मदद की जाती है। इसके लिए हम लोग राशि खुद शेयर करते हैं ताकि जरूतमंदों के बीच उनकी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।